राशन किट जरूरतमंदों तक पहुंचाने आगे आई सरिता जोशी,बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड से हैं सम्मानित

निष्पक्ष,सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : देश में कोरोना वायरस लॉक डाउन के कारण जहां-तहां फंसे लोगों और जरूरतमंदों की
मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता सरिता जोशी ने आज राशन किट वितरित की है।
डोईवाला क्षेत्र में लॉक डाउन के कारण प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए
माता वैष्णो देवी मंदिर समिति की अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सरिता जोशी ने
अपने माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर राशन किट जुटाई है।
उन्होंने लॉकडाउन के नियम का पूर्णतया पालन करते हुये कोई भीड़ इकठ्ठी किये बिना राहत सामग्री एकत्रित की।
क्या-क्या है राशन किट में ?
इस राहत सामग्री की राशन किट में गेहूं का आटा,चावल, दो तरह की दालें,सरसों का तेल,नमक का
पैकेट,चीनी,चायपत्ती,हल्दी,मसाला,मिर्ची,डेटॉल साबून इत्यादि है।

उनके द्वारा राशन किट तैयार कर विनय कंडवाल(भाजपा मंडल अध्यक्ष),नरेंद्र नेगी और वेद प्रकाश कंडवाल के माध्यम से जरूरतमंदों में वितरित की गयी।
राशन किट जुटाने में समाज सेवी संगीता चौहान और मुकेश शर्मा ने अपना सहयोग दिया।
गौरतलब है कि सरिता जोशी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा “बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट” अवार्ड से सम्मानित हैं।