Dehradun

होली एंजल स्कूल के बच्चों ने लहराया जीत का परचम

देहरादून : 6 और 7 मई को 2023 में उत्तराखंड ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 जो कि उत्तराखंड रोलर स्पोर्ट्स अकैडमी ( यू आर एस ए) द्वारा आयोजित की गई.

इसमें 20 छात्रों ने भाग लिया और अपना पूरा दमखम दिखाते हुए होली एंजल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 2 छात्रों आयुष कुमार और सक्षम ने गोल्ड मेडल जीता ,2 सिल्वर मेडल भी जीते.

इसके अलावा अभिनव कुमार, जसप्रीत, कनिष्क ,वेदांती ने सिल्वर मेडल जीते. सक्षम व्यास, नैतिक और अरनव चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते.

होली एंजेल सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने 02 गोल्ड , 6 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल जीतकर जूनियर कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रहा.

अन्य होनहार छात्रों आदित्य राणा , जयदीप , शिवांश सिंह असवाल आदित्य रावत इशानी रावत , जिया मानवी , अनेकता पाल को भी सम्मानित किया गया.

स्कूल के प्रबंधकऔर प्रधानाचार्य जी ने छात्रों को और कोच मिस्टर ध्रुव विक्टर को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा ने विद्यालय प्रबंधक डॉ० आकाश कुसुम बछेती जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है.

विद्यालय प्रबंधक डॉ० आकाश कुसुम बछेती ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में छात्र बढ़-चढ़कर भाग ले और अपनी प्रतिभा दिखाएं.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!