CrimeDehradunUttarakhand

“बचपन के दोस्त बने बाइक चोर”,डोईवाला की बंद फैक्ट्री को बनाया ठिकाना,10 बाइक बरामद

"Childhood friend turned bike thief", Doiwala's closed factory turned into a hideout, 10 bikes recovered

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बचपन के दो दोस्तों, अभिषेक कुमार और रूपेश ने अपने शौक पूरे करने के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

अंततः, वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए और डोईवाला पुलिस ने उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद कीं।

बचपन की पक्की वाली दोस्ती

दरअसल घटना के आरोपी अभिषेक और रुपेश दोनों बचपन के दोस्त हैं

और ये दोस्ती कच्ची नही बल्कि एकदम पक्की वाली प्रतीत होती है

दोनों की उम्र भी एक ही है ,20 वर्ष

रहने वाले भी एक ही जिले के हैं ,उत्तर-प्रदेश के बिजनौर के

और यदि आप फोटो में गौर करें तो अभिषेक और रुपेश ने कपडे भी एक जैसे ही पहने हैं
व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट

और अब एक ही जुर्म में दोनों साथ-साथ जेल जा रहे हैं

माना जा सकता है कि जेल में भी साथ ही रहेंगें

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी:

23 जून, 2024 को डोईवाला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बालकुआंरी चौक, लालतप्पड़ से मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ के बाद, उनकी निशानदेही पर लालतप्पड़ के पास एक बंद पड़ी फैक्ट्री से 9 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

अपराधियों का मोडस ऑपरेंडी:

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे केवल स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें चुराते थे क्योंकि उनका लॉक आसानी से टूट जाता है

वे अंधेरे का इंतजार करते और सुनसान जगहों से बाइकें चुराते थे। चोरी के बाद वे नंबर प्लेट तोड़कर फेंक देते और बाइकों को बंद फैक्ट्री में छिपा देते थे।

उनकी योजना थी कि इन बाइकों को किसी बड़े कबाड़ी को बेच देंगे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

चोरी का तरीका:

समय: रात होने का इंतजार करते थे और सुनसान इलाकों का फायदा उठाकर खड़ी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे।

छिपाना: चोरी की गाड़ियों की नंबर प्लेट हटाकर उन्हें लालटप्पड़ के पास एक बंद फैक्ट्री में छिपा देते थे।

बेचने की योजना: जल्दी पैसा कमाने के लिए चोरी की गाड़ियों को कबाड़ी वाले को बेचने की सोच रहे थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी:

सूचना मिलने पर: एक सूचना के आधार पर दोईवाला पुलिस ने अभिषेक और रूपेश को लालटप्पड़ के बाल कुआंरी चौक के पास एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यूपी-20-बीजे-2570) के साथ पकड़ लिया।

पूछताछ और आगे की बरामदगी: पूछताछ में, दोनों ने कई मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर ली। उनकी बताई गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने लालटप्पड़ के पास अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई नौ और मोटरसाइकिलें बरामद कीं।

मुख्य बिंदु:

वारदात का कारण: ये दोनों अपराध अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए कर रहे थे।

निशाना: आसानी से लॉक तोड़ने के कारण खासतौर पर हीरो स्प्लेंडर को चुराते थे।

गतिविधि का क्षेत्र: पिछले दो महीनों में देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ये चोरीयां की गईं।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1-अभिषेक कुमार पुत्र श्री मगन सिंह निवासी छमौई नगली थाना हीमपुर दीपा जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 20 वर्ष
2- रूपेश कुमार पुत्र श्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम बिजौरी, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण :-

1- मु0अ0सं0 164/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
2- मु0अ0सं0 180/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
3- मु0अ0सं0 318/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना ऋषिकेश

*अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामदगी विवरण :-

01- स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UK07DL-5035 (मु0अ0सं0 164/24 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित थाना डोईवाला)

02-स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UP20BZ-2570 (मु0अ0सं0 180/24 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित थाना डोईवाला)

03- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (मु0अ0स0-318/24 धारा-379 भादवी सम्बन्धित थाना ऋषिकेश)

04- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (मु0अ0स0-318/24 धारा-379 भादवी सम्बन्धित थाना ऋषिकेश)

05- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
06- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
07- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
08- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
09- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
10- मो0सा0 पल्सर (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)

पुलिस टीम :-

01- निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई – प्रभारी कोतवाली डोईवाला
02- निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया- प्रभारी निरीक्षक SOG देहात
03- व0उ0नि0 दीपक सिंह रावत- कोतवाली डोईवाला
04-उ0नि0 देवेश खुगसाल- चौकी प्रभारी लालतप्पड
05- हे0का0 प्रवीण सिन्धु
06-कानि0 रविन्द्र टम्टा
07- कानि0 नीरज कुमार
08-कानि0 सोनी कुमार -SOG देहात
09- कानि0 नवनीत सिंह -SOG देहात
10- कानि0 मनोज कुमार-SOG देहात

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!