डोईवाला-ऋषिकेश के बीच एलिवेटेड रोड़ सहित मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की ये प्रमुख घोषणायें
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक कार्यक्रम में रानीपोखरी पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह द्वारा उठायी गयी मांगों को पूरा करते हुये कईं घोषणाये की हैं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रानीपोखरी में उत्तरा स्टेट एम्पोरियम के उद्घाटन के साथ ही स्थानीय हाट बाजार के पुनरोद्धार सहित विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया है
इसके बाद उन्होंने एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा डोईवाला को लेकर विभिन्न मांग मुख्यमंत्री के सामने उठायी गयी
जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल ही मंच से घोषणा कर उनकी मांगों को पूरा किया है
उन्होंने कहा कि जल्द ही डोईवाला से ऋषिकेश के बीच एलिवेटेड रोड़ बनायी जायेगी
गौरतलब है कि एलीफैंट कॉरिडोर और वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अक्सर डोईवाला ऋषिकेश रॉड पर वन्य जंगली जानवर मार्ग पर आ जाते हैं
अब एलिवेटेड रोड़ के बनने से जहां यात्रा समय की बचत होगी वहीं वन्य जीवों की भी सुरक्षा हो सकेगी
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा डोईवाला रेलवे लाइन को जल्द ही डबल लाइन करने,जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाने की बात कही है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि ग्रामसभा डांडी में झीलवाला नहर को भूमिगत एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा।
घमण्डपुर- जीवनवाला के मध्य पुल का निर्माण किया जायेगा। सौड़ा सिरोली में आन्तरिक सड़कों का निर्माण किया जायेगा
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थानो का उच्चीकरण किया जायेगा।
ग्राम पंचायत कुडियाल में प्रकाश पंत मार्ग से थानों भोगपुर तक 02 किमी मार्ग का निर्माण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रान्तर्गत धमेन्द्र रावत के पोल्ट्री फार्म में आग लगने से हुई क्षति का आकलन कर उपजिलाधिकारी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये।