DehradunUttarakhand

मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान तो उत्तराखंड पुलिस ने मुंबई में खोजी लापता बुजुर्ग महिला

A few days ago a video came to the notice of Chief Minister Pushkar Singh Dhami through social media.

In which an elderly woman was sitting on the road of Mumbai wearing torn clothes and telling the video maker that “I am a resident of Almora where my son and daughter live etc.
Chief Minister directs police department to trace and bring back home from Mumbai.The woman who is now being traced and brought back by Uttarakhand Police.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से Chief Minister Pushkar Singh Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में एक वीडियो आया.

जिसमें एक बुजुर्ग महिला मुंबई की सड़क पर फटे हुए कपड़े पहने बैठी थी एवं वीडियो बनाने वाले को बता रही थी कि “मैं अल्मोड़ा की रहने वाली हूं वहां मेरा बेटा और बेटी रहते हैं इत्यादि.

मुख्यमंत्री द्वारा उस महिला की खोज कर मुंबई से वापस घर लाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया.

जिसके बाद प्रदीप कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, अल्मोडा ने तहकीकात की तो पता चला कि वायरल वीडियो में जो माता जी दिख रही हैं. वह श्रीमती हेमा देवी निवासी ग्राम कोटियाग तहसील भिकियासैण जिला अल्मोड़ा हैं.

वे मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं तथा पिछले 5-6 महीने से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई है.

अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई गई और उक्त बुजुर्ग महिला को तलाश कर लिया गया है. अब इनका मेडिकल चेकअप कराकर लाया जा रहा है.

बुजुर्ग महिला के मिल जानें पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!