DehradunUttarakhand

दून हॉस्पिटल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,जाना मरीजों और व्यवस्था का हाल

Chief Minister Dhami reached Doon Hospital, to know the condition of patients and arrangements

 

देहरादून,13 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शाम देहरादून स्थित दून हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया .

उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से सीधा संवाद कर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना.

इसके साथ ही हॉस्पिटल की तमाम व्यवस्थाओं का ग्राउंड जीरो पर हाल जाना.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, उपचार की गुणवत्ता तथा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल में उपचाररत विभिन्न मरीजों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

उन्हें अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में पूछा.

मरीजों और उनके परिजनों से संवाद के माध्यम से मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को प्रत्यक्ष रूप से समझा.

इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

तीमारदारों की सुविधा का जायजा

उन्होंने अस्पताल परिसर में मौजूद Waiting Area (प्रतीक्षालय) में तिमारदारों के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि तीमारदार अस्पताल की व्यवस्था का अहम हिस्सा होते हैं.

और उन्हें भी बेसिक सुविधाएं मिलनी चाहिए, जिससे वे मानसिक रूप से सहज रह सकें.

साफ़-सफाई,रंग-रोगन (Cleanliness and white wash)

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, नियमित सैनिटाइजेशन तथा रंग-रोगन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराई जाए.

उन्होंने कहा कि अस्पताल न केवल चिकित्सा का स्थान है, बल्कि यह मानसिक और शारीरिक रूप से रोगियों एवं उनके परिजनों को संबल देने का स्थान भी है,

अतः इसकी स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं सुव्यवस्था अत्यंत आवश्यक है.

ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री श्री धामी ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर भी पहुंचे,

जहाँ उन्होंने सेंटर में कार्यरत ऑपरेटर से सैंपल संग्रहण की प्रक्रिया (Sample Collection Procedure), उनकी रिकॉर्डिंग (Record keeping) तथा प्रयोगशाला में होने वाली टेस्टिंग संबंधी जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने सेंटर में उपयोग हो रही तकनीक एवं संसाधनों की कार्यकुशलता की सराहना की तथा इसकी निरंतर निगरानी के निर्देश दिए.

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना हेल्प डेस्क

अटल आयुष्मान योजना (Atal Ayushman Scheme) का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल परिसर में स्थापित अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना हेल्प डेस्क (Atal Ayushman Uttarakhand Scheme Help Desk) का भी जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारियों से योजना की कार्यप्रणाली, लाभार्थियों को दी जा रही सहायता, कार्ड बनाने की प्रक्रिया, मरीजों के क्लेम की स्थिति तथा जनसामान्य को प्रदान की जा रही सुविधा संबंधी जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने मौके पर उपस्थित लाभार्थियों से भी बातचीत कर उनके अनुभव सुने तथा हेल्प डेस्क की कार्यक्षमता की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अटल आयुष्मान योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे,यह सुनिश्चित किया

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की यह महत्त्वाकांक्षी योजना गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी के समान है,

और इसकी प्रभावी क्रियान्वयन व्यवस्था के लिए सभी संबंधित विभागों को सजग एवं सक्रिय रहना होगा.

निरीक्षण के दौरान अपर सचिव बंशीधर तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ चिकित्सकगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!