Uttarakhand

मुख्यमंत्री धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया श्री कुंजापुरी मेले का शुभारंभ

Chief Minister Dhami and Cabinet Minister Subodh Uniyal inaugurated the Shri Kunjapuri Fair

टिहरी गढ़वाल ,27 अक्टूबर 2025 : आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा 49वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया गया

नरेंद्रनगर में सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की गरिमामयी उपस्थिति में मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा —

“माँ कुंजापुरी हमारी अधिष्ठात्री देवी हैं। उन्हीं के आशीर्वाद और कृपा से हम निरंतर नरेंद्रनगर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत हैं।

माँ ने ही वह शक्ति प्रदान की है कि आज नरेंद्रनगर की जनता के सहयोग और विश्वास से हम प्रदेशवासियों की सेवा, समर्पण और विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि माँ कुंजापुरी के नाम से प्रारंभ किया गया यह दिव्य एवं भव्य मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसने क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक समृद्धि को भी नई दिशा दी है।

इस मेले के माध्यम से स्थानीय संस्कृति, परंपरा और लोककला को संरक्षण और प्रोत्साहन मिला है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने माँ कुंजापुरी से प्रदेश की सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए कहा —

“माँ कुंजापुरी का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर सदा बना रहे, ताकि हमारा उत्तराखंड निरंतर विकास और उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहे।”

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने ढालवाला में अवशेष बाढ़-सुरक्षा कार्यों का निर्माण कार्य (लगभग 400 मीटर), कुम्भ मेला, 2027 के अन्तर्गत मुनिकीरेती में खारास्रोत गदेरे में सतह पार्किंग एवं एप्रोच रोड़ का निर्माण, नरेन्द्रनगर में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों का पुनर्निर्माण कार्य,नगर पंचायत तपोवन में सामुदायिक भवन का निर्माण,नरेन्द्रनगर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना, बाल्मिकी बस्ती में 6 आवासों का पुनर्निर्माण, पावकी देवी (दोगी) में सामुदायिक भवन का निर्माण, नरेन्द्रनगर कुम्हार खेड़ा में सामुदायिक भवन का विस्तार, कुम्हार खेड़ा सामुदायिक भवन तक मार्ग का पक्की करण, नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला में श्री पन्त की दुकान से चीनी गोदाम तक मार्ग का पुनर्निर्माण, श्रीदेव सुमन उप जिला अस्पताल में एनेस्थिशिया वर्क मशीन (ऑटोमेटिक वैंटीलेटर) की स्वीकृति, नरेंद्रनगर  में   एक  ANM ट्रेनिंग  सेंटर  की स्थापना, भुवनेश्वरी देवी मंदिर  हार्डीसेरा एवं पावली देवी मंदिर सौंदर्यीकरण  के लिए उचित धनराशि की स्वीकृति, गुल्लरबोगी में पार्किंग निर्माण, ह्वेल नदी में मानसेरा, भगोड़ी, भैंतोला तोक में चेक डैम का निर्माण की मांग को मुख्यमंत्री घोषणाओं में सम्मिलित करने की बात कही।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सभी को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां कुंजापुरी का आशीष एवं कृपा दृष्टि हम सब पर बनी रहे।

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है।

1974 से निरंतर आयोजित किया जा रहा यह मेला व्यापार, क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को गति प्रदान करने वाला है।

भारत की पहचान, उसकी सनातन संस्कृति और जीवन मूल्यों पर छिपी हुई है।

हमारी संस्कृति केवल रीति रिवाज का विषय नहीं है एक सकारात्मक दिशा देने वाले विचारधारा है, जो हमें नए-नए तरीके से प्रेरित करने का काम करती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!