DehradunUttarakhand

भानियावाला में शहीद स्मृति द्वार का हुआ लोकार्पण

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : नगर पालिका परिषद के द्वारा डोईवाला के भानियावाला में शहीद स्मृति द्वार का लोकार्पण किया गया
यह स्मृति द्वार शहीद श्री किशोरी लाल थपलियाल की स्मृति में बनाया गया है.

आज सुबह नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद शहीद किशोरी लाल थपलियाल स्मृति प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया.

इस अवसर पर चेयरमैन सुमित्रा मनवाल द्वारा बताया गया कि किशोरी लाल सीमा सुरक्षा बल बिहार में कार्यरत थे और अपनी ड्यूटी के दौरान 1 जनवरी 2008 को बिहार के नरकटियागंज में एक नक्सली हमले में शहीद हुए.

श्रीमती मनवाल ने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा जब तक ऐसे सपूतों के हाथों में है कोई दुश्मन हमारे देश का बाल भी बांका नहीं कर सकता है.

आज देश की सरहदों के साथ-साथ देश के भीतर की आंतरिक सुरक्षा को संभालते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले देश के सच्चे सपूत शहीद किशोरी लाल जी को हम सब शत शत नमन करते हैं और पूरा देश ऐसे शूरवीरों के प्रति अपनी कृतज्ञता और श्रद्धा का भाव रखता है.

आज आयोजित किए गए स्मृति द्वार लोकार्पण कार्यक्रम में शहीद किशोरीलाल के परिवार से उनकी धर्मपत्नी सुनीता थपलियाल पुत्र पंकज थपलियाल उपस्थित थे जिन्हें पालिका अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया.

आयोजित किए गए कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल,अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ,अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, सभासद बलविंदर सिंह, समाजसेवी संजय खत्री ,सफाई निरीक्षक सचिन रावत व स्थानीय जनता तथा नगरपालिका के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!