
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के एक व्यक्ति पर अपने ही गोवंश को
लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डालने का आरोप है।
आरोप है कि पिटाई से गोवंश की मृत्यु हो गयी।
मामले में बजरंग दल ने आरोपी व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही
के लिए डोईवाला कोतवाली में लिखित शिकायत की है।
बजरंग दल द्वारा डोईवाला कोतवाली मैं दी गयी
तहरीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के
दुधली रोड़,चांदमारी,रडार के मोड़ के निकट रहने वाले
एक व्यक्ति जिसके द्वारा कईं गाय पाली गयी है,
आरोप है कि इस व्यक्ति ने एक गोवंश को पीट-पीटकर जान से मार डाला है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब इस व्यक्ति से सम्पर्क किया
तो उसने घटना से साफ इंकार कर दिया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब इसकी जानकारी जुटायी
तो उस व्यक्ति के अड़ोस-पड़ोस के लोगों ने आरोपी व्यक्ति
द्वारा ही गोवंश को मारे जाने की बात कही है।
बजरंग दल ने डोईवाला कोतवाली में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की मांग की है।
अविनाश सिंह,नगर संयोजक द्वारा दी गयी तहरीर पर राकेश सिंह,
नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद और विनीत राजपूत नगर सह-संयोजक बजरंग दल के हस्ताक्षर हैं।