
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला से गंगा स्नान के लिये हरिद्वार गये एक परिवार से उनका छह वर्षीय बालक बिछड़ गया।तमाम कोशिशों के बावजूद भी बच्चा अभी तक परिवार वालों को नही मिल पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के चांदमारी में रहने वाले पंकज पुत्र रामविलास बीते रविवार 8 अगस्त को अपने परिवार के साथ अमावस्या पर गंगा स्नान के लिये हरिद्वार गये।
जब वो हर की पैड़ी के हाथी पुल पहुंचे तो जैसे ही वो अपना बैग रखने के लिये घूमे तो उनके साथ खड़ा उनका 6 वर्षीय पुत्र गायब था।काफी तलाश के बाद भी अनमोल नही मिला।अनमोल ने नीले रंग की पैंट पहनी हुई है।
चांदमारी के रहने वाले जगविंदर सिंह पुत्र तरसेम सिंह ने “यूके तेज” को बताया कि जब वो गुमशुदा बच्चे की तलाश में हरिद्वार स्थित सीसीआर गये तो वहां के सीसीटीवी फुटेज में बच्चा अपने परिवार के साथ नहाता हुआ दिखायी दे रहा है।
इस बच्चे ने पानी से निकलकर कपडे उठाये और एक ठेली के पीछे चला गया। जहां से ये झोपड़पट्टी की तरफ चला गया।जिससे इस बालक अनमोल के मिलने की एक उम्मीद जगी हुई है।
इस बारे में नगर कोतवाली हरिद्वार में एफआईआर दर्ज करवा दी गयी है।
“यूके तेज़” की अपने दर्शकों से अपील है कि वो इस बालक को ढूंढने में मदद करें।
इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें।
आप “यूके तेज़” के मोबाइल नंबर 8077062107 पर दिन-रात किसी भी समय सूचना दे सकते हैं।