
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
,वॉट्सएप्प करें 8077062107
( Priyanka Saini )
डोईवाला : भगीरथी रेस्टोरेंट जॉलीग्रांट में क्रीड़ा भारती द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए,
कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक नरेंद्र सिंह नेगी ने
स्वामी विवेकानंद का संदेश हुए कहा कि
उन्होने हिंदुओं को एक धर्म में विश्वास करना सिखया
जो लोगो को ताकत देता है उन्हें एकजुट करता है।
सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल ने कहा कि
स्वामी जी ने नारी शिक्षा पर जोर दिया जो
उस समय का सबसे कठिन और महान कार्यो में से एक था
उन्होंने कहा था “भारत। तुम मत भूलना कि तुम्हारी स्त्रियो का आदर्श सीता,
दमयंती है जो वक्त आने पर पुरुषो के समान लड़ सकती है।
इस कार्यक्रम में राम लाल कोठारी , मयूर गैरोला , विपिन कोठारी ,
अनुराग पसुबोला , अर्जुन ठाकुर , निहाल फरासी , अमन रावत ,
संगम , अंसुमान रतूड़ी ,गौरव राणा , नितिन कोठारी आदि उपस्थित रहे