CrimeUttarakhand

चैन से नहीं रहने देगी अपराधियों को उत्तराखंड पुलिस,1 अगस्त से विशेष अभियान शुरू : डीजीपी अशोक कुमार

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा आगामी 01 अगस्त से एक माह के लिए उत्तराखण्ड के वांछित अपराधियों उत्तराखण्ड में निवास कर रहे बाहरी राज्यों के अपराधियों एंव उत्तराखण्ड से बाहर निवास कर रहे उत्तराखण्ड के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये है।

डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार उत्तराखण्ड प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है तथा प्रदेश में किसी भी अपराधी को चैन से नही रहने दिया जायेगा।

ये है ताजा स्थिति :–

वर्तमान में उत्तराखण्ड में लगभग 545 वांछित अपराधी है। कुल लगभग 150 इनामी अपराधियों में 50 अपराधी प्रदेश के है जबकि 100 अपराधी प्रदेश के बाहर के निवासी है।
राज्य में लगभग 1396 हिस्ट्रीशीटर है तथा लगभग 561 अपराधी सक्रिय है।

बीते वर्षों में बाहर के प्रदेशों के जिन अपराधियों ने उत्तराखंड में शरण ली थी उनके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था।

अब एक बार फिर से इसी तरह की कार्रवाई भविष्य में उत्तराखंड पुलिस जारी रखने वाली है।

पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के प्रभारियों और संबंधित अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कुछ अपराधी राज्य के बाहर और कुछ राज्य के भीतर छिपकर निवास कर रहे हैं उनको भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!