डोईवाला में 1,50,00,000/-(एक करोड पचास लाख रुपये) की धोखाध़डी मामले में केस दर्ज
Case registered in Doiwala for fraud of Rs. 1,50,00,000/-(one crore fifty lakh rupees)

देहरादून,3 सितम्बर 2025 : डोईवाला के भानियावाला निवासी दो व्यक्तियों ने डेढ़ करोड़ रुपये की रकम की धोखाधड़ी के मामले में डोईवाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
डोईवाला पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
One Crore fifty lakh rupees alleged fraud in Doiwala
कौन है शिकायतकर्ता ?
(1) डोईवाला के भानियावाला,बड़ोंवाला,वार्ड संख्या 07 के रहने वाले अमित राणा पुत्र कृति सिंह
(2) डोईवाला के कान्हरवाला,वार्ड संख्या 09 निवासी कृष्णा प्रसाद पुत्र महेशानंद
किसके खिलाफ की गयी है शिकायत ?
(1) विक्रम सिंह पंवार पुत्र श्री मुरारी सिह पंवार
(2) प्रभा देवी पंवार (पत्नी)
(3) दिनेश पवांर (पुत्र) व
(4) राजेश पवांर (पुत्र)
निवासीगण वार्ड न0-10, आर्यनगर भानियावाला
One Crore fifty lakh rupees alleged fraud in Doiwala
क्या है मामला ?
शिकायतकर्ता अमित राणा और कृष्णा प्रसाद ने आज डोईवाला कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी है.
जिसमें उन्होंने चार व्यक्तियों के खिलाफ आरोप लगाये हैं
पहला आरोप
• रकम लेने पर भी जमीन न देना
जमीन खरीद के नाम पर विक्रम सिंह पंवार,उनकी पत्नी प्रभा और दोनों बेटों दिनेश और राजेश ने उनसे 1.5 करोड़ की रकम ली है.
बताया गया भूखंड हाईवे पर स्थित है.
जो उन्हें हस्तांतरित नही किया गया है.
दूसरा आरोप
• टाइम पास कर बढ़ा दिये जमीन के दाम
शिकायतकर्ता का कहना है कि रकम अदा करने के बाद भी आरोपीगण द्वारा उन्हें तय भूखंड इसलिए हस्तांतरित नही किया गया.
ताकि समय बीतने से उसके दाम बढ़ जाये.
कहा कि आरोपीगण पिछले 19 महीनों से उन्हें केवल कोरे आश्वासन दे रहे हैं
तीसरा आरोप
• अदा रकम से कमाया बड़ा मुनाफा
शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपीगणों ने उनके द्वारा दी गयी एक करोड-पचास लाख रुपये की रकम कईं जगह लगाकर बड़ा मुनाफा कमाया है.
आरोप लगाया कि यह सब आरोपीगणों ने उनके खिलाफ एक सुनियोजित साजिश और धोखाधड़ी की है.
जिससे उनका और उनके परिवार का मानसिक एवं आर्थिक उत्पीडन हुआ है
उन्होंने इस मामले में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिनांक 22 जून 2024 और 25 अप्रैल 2025 को लिखित शिकायत भी की है.
फिलहाल इस मामले में डोईवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
One Crore fifty lakh rupees alleged fraud in Doiwala