CrimeDehradunPoliticsUttarakhand

फेसबुक पर मुख्यमंत्री बदलने की भ्रामक सूचना की शिकायत पर 3 के खिलाफ केस दर्ज

Case filed against 3 on complaint of misleading information about change of Chief Minister on Facebook

 

देहरादून,30 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Dehradun Police ने शिकायत और जांच के आधार पर सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री को लेकर भ्रामक सूचना के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला.

SSP Dehradun अजय कुमार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एक शिकायती पत्र सौंपा.

जिसमें कहा गया कि प्रदेश में आपदा राहत को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami)  तत्परता से पीड़ितों के हित के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.

आपदा को लेकर मॉनिटरिंग और मौके पर जाकर मुख्यमंत्री लगातार सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं.

प्रदेश के बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद इन दिनों आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हैं.

ऐसे कठिन समय में कुछ तत्व सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलने की झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित कर रहे हैं.

जिससे सरकारी राहत एवं बचाव कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.

इसके साथ ही सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है.

पुलिस ने की इनकी जांच

देहरादून पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नजर बनायी हुई है.

पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि फेसबुक पेज “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखण्ड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” से मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी झूठी व भ्रामक पोस्ट प्रसारित की गई थीं.

इस आधार पर तीनों पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

देहरादून पुलिस की अपील

उत्तराखण्ड पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अपुष्ट अथवा भ्रामक सूचना का प्रसार करने से बचें.

सोशल मीडिया के कालनेमियों को भी स्पष्ट चेतावनी दी जाती है कि अफवाह फैलाने अथवा भ्रामक पोस्ट करने पर उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!