डोईवाला में कार स्टंट, व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस अलर्ट
Doiwala traders reached the police station against car stunts in the market
देहरादून,22 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के रेलवे बाजार में दिन-दहाड़े कार से युवाओं द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट ने क्षेत्रवासियों में दहशत पैदा कर दी है।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने डोईवाला पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है।
बताया जा रहा है कि बीते रोज दोपहर लगभग ढाई बजे एक सफेद रंग की कार में सवार चार युवकों ने रेलवे रोड पर तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए खतरनाक स्टंट किए थे।
कार चालक ने कार के पहिए जाम करते हुए ऐसा खतरनाक करतब दिखाया कि आसपास के व्यापारी दहशत में आ गए।
इस घटना के विरोध में आज डोईवाला रेलवे बाजार के व्यापारियों ने मिलकर डोईवाला पुलिस कोतवाली में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पूर्व सभासद विजय बख्शी ने कहा कि इस तरह भरे बाजार में कार से स्टंट करना युवकों द्वारा अपनी और अन्य व्यक्तियों की जान को जोखिम में डालना है।
इस प्रकार की घटनाओं से आम आदमी की जान और माल का खतरा उत्पन्न हो जाता है।
इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई करनी आवश्यक है।
शिकायत देने वालों में रेलवे रोड के व्यापारी बीनू चावला, फुरकान, गौरव गोयल, गुरमिंदर, भरत वर्मा, संजू, दीपक आनंद, वरुण गुप्ता, अरुण सत्य प्रकाश, विश्वजीत आदि शामिल रहे।
डोईवाला पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है
और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।