
• Special Marriage Act के तहत हुआ विवाह
• एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी ने संपन्न कराया विवाह
• विशेष विवाह अधिकारी रहे शैलेन्द्र सिंह नेगी
• डोईवाला तहसील में संपन्न हुआ यह विवाह
• नव दम्पती ने तहसील परिसर में रौंपा पौधा
Dehradun : आज विशेष विवाह अधिकारी डोईवाला के न्यायालय में गगनदीप सिंह सैनी निवासी पावटा साहिब हिमाचल प्रदेश और किरनप्रीत कौर निवासी शेरगढ़ तहसील डोईवाला देहरादून का विवाह संपन्न हुआ।
गगनदीप सिंह सैनी ने बताया की वह कनाडा में नौकरी करते है और कुछ समय के लिए भारत आए थे, उन्हे कोर्ट मैरिज करना उचित लगा।
अधिवक्ता मनोहर सैनी ने कहा की विशेष विवाह अधिनियम Special Marriage Act के अंर्तगत यह विवाह करवाया गया है।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
यह एक अच्छी पहल है कोर्ट मैरिज में ज्यादा खर्च भी नहीं होता और समय की भी बचत होती है,
उन्होंने कह की आज के समय में लोग देख दिखावे में शादी में कई कई लाख रुपए खर्च कर देते है मगर कोर्ट मैरिज में ज्यादा खर्च नहीं आता है।
उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की मैती आंदोलन के अंतर्गत नवविवाहित ने तहसील परिसर में आंवला का पौधा रोपा है।
मौके पर अधिवक्ता संदीप जोशी, साहब सिंह, सुखविंदर कौर, रणजीत सिंह, वर वधु के परिवार जन मौजूद रहे।