
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के
भवन में स्थित कोविड टेस्ट सेंटर के बाहर आज
अधिक संख्या में व्यक्तियों के पहुंचने से अव्यवस्था
फैल गयी जिसे संभालने के लिए आखिरकार पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा जनपद के विभिन्न
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 टेस्ट
की सुविधा बढ़ायी गयी है जिसके तहत

डोईवाला के सरकारी हॉस्पिटल में भी अब टेस्ट हो रहे हैं।
पुलिस ने बनायी व्यवस्था :—
आज कोविड टेस्ट सेंटर के बाहर लंबी लाइन में
लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते हुए
एक दूसरे से भिड़ कर खड़े हो गए साथ ही
एक प्रकार की अव्यवस्था फैल गयी जिसकी
सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस ने मौके पर
पहुंचकर व्यवस्था बनाने का जिम्मा उठाया।
आज अचानक अधिक लोग क्यूं आये :—
(1) पहला बड़ा कारण :–
आज लाल तप्पड़ स्थित एक प्राइवेट कंपनी के
कर्मचारी डोइवाला हॉस्पिटल में अपने टेस्ट के लिए
पहुंचे।जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
जहां एक और कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि
कंपनी मालिक ने कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर
ही कंपनी के भीतर काम के लिए प्रवेश देने की बात कही है।
वहीं दूसरी ओर कंपनी मालिक ने ऐसी किसी भी शर्त से साफ़ इंकार किया है।
(2) दूसरा बड़ा कारण :—
प्राइवेट लैब में जहां कोविड टेस्ट के लिए व्यक्ति को
अपनी जेब से रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं
वहीं सरकारी टेस्ट सेंटर में ये परीक्षण फ्री में हो रहे हैं।
जिसकी वजह से एक दूसरे की देखा-देखी भी लोग टेस्ट करवाने पहुंच रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता गर्भवती महिला के कोविड टेस्ट की है जो कि अनिवार्य है
इसके साथ ही जिन व्यक्तियों के परिवार के लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।