DehradunSportsUttarakhand
देहरादून की अंजना थापा के इंडियन फूटबाल टीम सेलेक्शन पर मंत्री गणेश जोशी ने दी सहायता राशि

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : राजधानी देहरादून के गलज्वाड़ी इंदिरानगर निवासी मन बहादुर थापा की पुत्री अंजना थापा का भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (अंडर 20) में चयन हुआ है।
पिछले दिनो अंजना थापा ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके शिविर कार्यालय में भेंट की थी और नेशनल खेलने के लिए आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया था।
आज मंत्री ने भाजपा की ज़िला मंत्री एवं महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष को अंजना के घर भेजकर उन्हें नैशनल खेलने के लिए सहायता राशि प्रदान की।
मंत्री ने अंजना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर गलज्वाड़ी की प्रधान लीला शार्मा, अंजना के पिता मन बहादुर थापा, भाजपा ज़िला मंत्री संध्या थापा, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया आदि उपस्थित रहे।