
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज़” से जुड़े
व्हाट्सअप करे 8077062107
( Priyanka Saini )
देहरादून :आज प्रदेश में 449 व्यक्तियों के सैंपल
लैब जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं
जिनकी पुष्टि स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा की गयी है।
आज कोरोना से संक्रमित 724 व्यक्ति ठीक हुए हैं।
राज्य में 4963 एक्टिव केस हैं।
कोरोना की रिकवरी 91.56 % है।
कोरोना से जुड़े मामलों में आज 9 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
आज देहरादून से 157
नैनीताल से 108
पिथौरागढ़ से 38
हरिद्वार से 38
उधम सिंह नगर से 22
अल्मोड़ा से 17
उत्तरकाशी से 14
चमोली से 11
चम्पावत से 11
पौड़ी-गढ़वाल से 9
टिहरी-गढ़वाल से 8
रुद्रप्रयाग से 8
बागेश्वर से 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।