कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया डोईवाला के हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के मेधावी छात्रों को सम्मानित
Cabinet Minister Premchand Aggarwal honored the meritorious students of Hargyan Chand Saraswati Shishu Vidya Mandir of Doiwala.
DEHRADUN ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के शहरी विकास और वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज डोईवाला स्थित हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कक्षा 1 से 9 और 11वीं की गृह परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले छात्रों तथा विद्यालय के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
विद्या भारती विद्यालयों में शिक्षा पर विशेष ध्यान
कार्यक्रम में डॉ. अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कारवान शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
इसका परिणाम है कि हर साल बोर्ड परीक्षा में विद्या भारती के विद्यालयों के छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने प्रदेशभर के सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी।
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले अमित (86%), भावेश (80%), सुधा (79%) और इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक लाने वाले अमर (82%), श्रेष्ठ (80%) और कृष (77%) को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
साथ ही, डॉ. अग्रवाल ने कक्षा नर्सरी से लक्षित, एलकेजी से यामन, यूकेजी से महक, प्रथम कक्षा में रुद्राक्ष, द्वितीय में सदफ, तृतीय में वेदांशु, चतुर्थ में चंदा, पंचम में आयुषी, षष्ठ में आराधना, सप्तम में चांदनी, अष्टम में किरण, नवम में श्रेया और पीयूष, तथा 11वीं कक्षा की गृह परीक्षा में वैभव को सर्वोच्च अंक लाने पर सम्मानित किया।
विद्यालय के अध्यापकों को भी किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक सुमन, वंदना, कोमल, ममता, ऋतु, संगीता, राजबाला, निहारिका, सुशीला, विजय लक्ष्मी, ममता, संजीत पांडेय, सुरेंद्र और आदिल को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल, प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, संपूर्णानंद थपलियाल, विनय जिंदल, नरेंद्र नेगी, सियाराम गिरी, कैलाश मित्तल, आनंद गुप्ता और बॉबी शर्मा आदि उपस्थित रहे।