लच्छीवाला टोल पर बस ने मारी महिंद्रा पिक-अप को टक्कर,4 व्यक्ति घायल
बीती रात्रि/सुबह डोईवाला के लच्छीवाला टोल पर लेन में खड़े महिंद्रा पिक-अप वाहन को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी है यह बस दिल्ली के सिटी लैंड ट्रेवल्स की है जिसमें लगभग 10-12 सवारी थी जबकि महिंद्रा पिक-अप वाहन सेब का परिवहन कर रहा था इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी अल्ताफ सहित कासिम और आसिफ तथा बस का ड्राइवर शिवम् घायल हुआ है सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है

• सेब से भरे महिंद्रा पिक-अप से टकरायी तेज गति बस
• लच्छीवाला टोल पर बीती रात/सुबह हुआ एक्सीडेंट
• एक्सीडेंट में एक गंभीर सहित कुल 4 व्यक्ति हुए घायल
• नींद के झोंके को माना जा रहा दुर्घटना की मुख्य वजह
देहरादून,28 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात्रि डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक दुर्घटना हो गयी जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल सहित कुल 4 व्यक्ति घायल हुए हैं.
Lachhiwala Toll Plaza Accident
इस मामले में घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.
कब और कैसे हुआ एक्सीडेंट ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि/सुबह 1:30 बजे एक महिंद्रा पिक-अप वाहन देहरादून की दिशा से आया.
इस वाहन में सेब भरे हुए थे.
यह वाहन लच्छीवाला टोल प्लाजा पर वाहन लेन में खड़ा हुआ था और अपनी बारी की इंतज़ार कर रहा था.
इसी दौरान इसके पीछे एक 52 सीटर प्राइवेट बस अत्यधिक तेज गति से आयी जिसने पीछे से टक्कर मार दी.
Lachhiwala Toll Plaza Accident
नींद के झोंके में एक्सीडेंट ?
जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि प्राइवेट बस ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया होगा.
जिसके चलते उसने लगभग 100 की स्पीड से बस को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया.
इस बस के भीतर लगभग 10-12 सवारियां बैठी थी.
एक्सीडेंट के चलते बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
यह बस सिटी लैंड ट्रेवल्स ,जगतपुरी एक्सटेंशन दिल्ली की है.
बस की गति इतनी तेज थी कि वह बस की टक्कर से पिक-अप वाहन लगभग 100 मीटर तक घसीटता चला गया.
दुर्घटनास्थल पर सड़क पर सेब बिखर गये.
Lachhiwala Toll Plaza Accident
1 गंभीर घायल सहित 4 घायल
(1) इस एक्सीडेंट में शामिल महिंद्रा पिक-अप वाहन में लदे सेब के ऊपर अल्ताफ नाम का व्यक्ति लेटा हुआ था.
बस की टक्कर से अल्ताफ सड़क पर जा गिरा.
अल्ताफ के सिर पर कट लगा है जिससे काफी खून बहा है.
घायल अल्ताफ की उम्र 28 वर्ष है.
वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है.
(2) कासिम उम्र 22 वर्ष
(3) अन्नू उर्फ़ आसिफ,उम्र 30 वर्ष
महिंद्रा पिक-अप के इन तीनो घायलों को हाईवे एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दून हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
(4) आज सुबह प्राइवेट बस के ड्राइवर शिवम् उम्र 24 साल को लच्छीवाला टोल प्लाजा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया.
जहां उसे उपचार दिया गया है.
Lachhiwala Toll Plaza Accident