टिहरी के चंबा में हुई बस दुर्घटना,2 की मौत 21 घायल
Bus accident in Chamba of Tehri, 2 dead and 21 injured
टिहरी गढ़वाल,10 सितम्बर 2025 : आज उत्तराखंड के चंबा में एक बस दुर्घटना हो गयी इस एक्सीडेंट में 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि 21 अन्य यात्री घायल हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक बस UK 14 PA 0555 टिहरी जिले के चंबा से ऋषिकेश जा रही थी.
Two died in bus accident at Chamba of Tehri Garhwal
इसी दौरान यह बस चंबा में पलट गयी.
यह बस हादसा आज सुबह लगभग 10:10 बजे का है.
विश्वनाथ बस सेवा घुट्टी घनसाली से ऋषिकेश जा रही थी.
जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले (आमशेरा नागिनी) तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरीयर से टकरा कर सड़क पर पलट गयी.
जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गई.
इस बस में कुल 23 यात्री सवार थे.
जिनमें से 2 यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
17 यात्री गंभीर रूप से घायल (Seriously Injured) हुये हैं.
जबकि 4 अन्य यात्री सामान्य रूप से घायल हुए हैं.
दुर्घटना की सुचना जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी गढ़वाल से SDRF टीम को प्राप्त हुई.
सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल The State Disaster Response Force (SDRF) टीम पोस्ट कोटी कॉलोनी से अपर उपनिरीक्षक दीपक मेहता के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
Two died in bus accident at Chamba of Tehri Garhwal
SDRF टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया.
गंभीर रूप से घायल 17 व्यक्तियों में से 6 को देहरादून अस्पताल रेफर किया गया,
जबकि मृतकों को निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया.
मृतक का नाम
1 ड्राइवर…..वीरेंद्र सिंह नेगी चंबा जों लुंगी शुलियां धार …उम्र…35 वर्ष..
2 सुखदेव मथानी पुत्र नागेन्द्र मथानी ग्राम बजिंगा ग
घोपड़धार घनसाली उम्र 22 वर्ष
घायलों के नाम पते
1 -रीना देवी पत्नी दिनेस निवासी जाजल टि0ग0
2-प्रियाशी पुत्री दिनेश सजवाण. निवासी जाजल टि0ग0।7 रीना देवी पत्नी दिनेश sajwan निवासी जाजल उम्र 40
3 अमन रावत पुत्र शिव सिंह रावत निवासी बीजागां घनशाली उम्र 21
4 आशा देवी पत्नी राजेंद्र निवासी बीड़ कोट टिहरी
5 बचनी देवी पत्नी इंद्र सिंह चुपड़ीयाल. चंबा टिहरी 60
6 संसार सिंह पंवार पुत्र प्रेम सिंह q निवासी संकरी घूतू घनसाली उम्र 51
7 लक्ष्मी देवी पत्नि संसार सिंह निवासी उपरोक्त 50 वर्ष
8 समीर सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी मगरो कोटि घनसाली 45
9 कुशल सिंह पुत्र जॉन सिंह निवासी सेल कोटि बाल बागी प्रताप नगर
10 कुसुम पुत्री ख़ुशहाल निवासी उपरोक्त
11 बिजेंद्र प्रसाद पुत्र गोपाल दत निवासी पसली अंजलिसेन थाना हिंडोला खाल उम्र 52
12 रघुवीर सिंह पुत्र मेहरबान सिंह भाववाला देहरादून 64 वर्ष
13 रीमिता राणा पत्नी प्रीतम सिंह चंबा फॉरेस्ट कॉलोनी 30 वर्ष
14 धन बहादुर पुत्र आई बहादुर निवासी टीमली शेर नागनी 53 वर्ष
15 राजी देवी. रेफर हायर सेंटर
16 रीना देवी निवासी जाजल रेफर
17 सुनील नौटियाल निवासी निवासी ग्राम चौराहा थाना जखोली जनपद रुद्रप्रयाग परिचालक
18 सुमित विष्ठ पुत्र जोहरी विष्ट निवासी नेपाली मूल
19 विनोद सिंह पुत्र अष्तरा सिंह ग्राम पडाकली घनसाली
20 गुल्सन पुत्र हनीफ निवासी आईपुर हरिद्वार
Two died in bus accident at Chamba of Tehri Garhwal









