वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : डोईवाला के लिए एक दुखद खबर पश्चिम बंगाल से आई है।
यहां डोईवाला निवासी एक बीएसएफ जवान का निधन हो गया है।
डोईवाला के वार्ड नंबर 5 अंतर्गत कोठारी मोहल्ला निवासी धन्वंतरि प्रसाद पुत्र काशीराम का निधन हो गया है।
वह 50 वर्ष के थे।
उनके पुत्र अजय ने यूके तेज से बात करते हुए बताया कि उनके पिता बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में पश्चिम बंगाल में तैनात थे।
जहां ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।
जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
हॉस्पिटल में उनके पिता को ऑक्सीजन की कमी बताई गई।
इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
उनके पार्थिव शरीर को कल डोईवाला लाया जाएगा।
जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
उनके निधन पर चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,सभासद राजेश भट्ट,नरेश मनवाल,संगीता,प्रियंका,ईश्वर सिंह रौथाण,सुनीता सैनी,दीपिका नेगी,संदीप नेगी,प्रदीप नेगी,हिमांशु राणा,बलविंदर सिंह
के अलावा अवतार सैनी,रामेश्वर लोधी,मनदीप बजाज,विनय कंडवाल,सम्पूर्ण सिंह रावत,गौरव चौधरी,मोहित उनियाल,राहुल सैनी,भारत भूषण कौशल,पंकज शर्मा,सोनू गोयल,सुरेश सैनी,मनमोहन नौटियाल,विक्रम नेगी,निशांत थापा,मधु थापा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।