
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज दोपहर लगभग 2 बजे डोईवाला के सिमलास स्थित मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाली आस्था डोभाल की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी.
वह क्लास 6 की स्टूडेंट थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ़्तार कार की टक्कर में आस्था डोभाल बुरी तरह घायल हो गयी इस दुर्घटना में उसका छोटा भाई प्रणव डोभाल भी घायल हो गया.
इस दुर्घटना की सूचना 100 और 112 नंबर पर दी गयी मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल तत्काल घायल आस्था डोभाल और उसके भाई प्रणव को अपनी कार से हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले गये.
मॉडर्न स्कूल के प्रबंधक निशांत शाह के अनुसार हॉस्पिटल ले जाने तक आस्था डोभाल के शरीर में प्राण थे वह जीवित थी हॉस्पिटल ले जाने के बाद उसकी मृत्यु हुई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
श्री निशांत शाह ने बताया कि आस्था डोभाल का छोटा भाई प्रणव उनके स्कूल में क्लास 3 में पढ़ता है उसे हेड इंजरी हुई है लेकिन वह उनसे बात कर रहा था हिमालयन हॉस्पिटल ,जॉलीग्रांट में प्रणव को इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती किया गया है उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.
आस्था डोभाल के पिता आशीष डोभाल एक पत्रकार हैं वह मूल रूप से उत्तरकाशी के नौगांव के रहने वाले हैं आशीष डोभाल वर्तमान में दुधली ग्राम सभा के मोहम्मदपुर बड़कली में रह रहे हैं.