Dehradun

डोईवाला के रानीपोखरी में हुआ “शहीद तरुण भिडोला स्मृति द्वार” का लोकार्पण

Block Pramukh Bhagwan Singh Pokhriyal inaugrated the “Shaheed Tarun Bhidola Smriti Dwar” in revenue village Govindwala in Ranipokhari.

जम्मू के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद हुए तरुण भिडोला के सम्मान में आज एक स्मृति द्वार का लोकार्पण किया गया.

ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल द्वारा आज रानीपोखरी न्याय पंचायत के सारंगधरवाला के अंतर्गत राजस्व ग्राम गोविंदवाला में आज इस स्मृति द्वार का लोकार्पण किया गया है.

इस अवसर पर शहीद तरुण भिडोला की धर्मपत्नी और माता-पिता को भी सम्मानित किया गया है लोकार्पण अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

>शहीद तरुण भिडोला के सम्मान में स्मृति द्वार

>रानीपोखरी के गोविंदवाला में लिया था जन्म

>ब्लॉक प्रमुख ने किया स्मृति द्वार का लोकार्पण

> निगरानी को लगाये गये 4 सीसीटीवी कैमरे

>स्मृति द्वार के दोनों ओर सोलर लाइट की व्यवस्था

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिए

व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : देश के लिये दिया सर्वोच्च बलिदान

अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद तरुण भिडोला के माता-पिता धन्य हैं जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया.

आज उनके जन्म स्थान उनके गांव गोविंदवाला मैं स्मृति द्वार लोकार्पण किया गया है जिससे समाज में एक राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र सेवा का संदेश जाएगा आने वाली पीढ़ियां सदियों तक ऐसे बलिदानी से राष्ट्रभक्ति का संकल्प और प्रेरणा लेती रहेंगी.

रात्रि में भी प्रकाश से जगमगाएगा

इस अवसर पर उपस्थित कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख विनोद राणा ने बताया कि आज इस स्मृति द्वारका लोकार्पण किया गया है जो शहीद भिडोला को समर्पित है स्मृति द्वार की निगरानी के लिए बाकायदा सीसीटीवी कैमरो का प्रबंध किया गया है.

इसके साथ ही इस स्मृति द्वार के दोनों और सोलर लाइट की व्यवस्था की गई है ताकि रात्रि में भी यह स्मृति द्वार जगमगाता रहे.

शहीद के परिजनों को किया सम्मानित

आज स्मृति द्वार के लोकार्पण अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल द्वारा मौके पर उपस्थित अमर शहीद तरुण भिडोला की धर्मपत्नी चंदा भिडोला ,उनकी माता विमला भिडोला और पिता सुरेंद्र भिडोला को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

प्रेरणा पुंज के रूप में होगा स्मृति द्वार

सामाजिक कार्यकर्ता अंकित तिवारी ने बताया कि यह बेहद गर्व का पल है कि रानीपोखरी के गोविंदवाला में जन्मे अमर शहीद तरुण भिडोला को यह द्वार समर्पित किया गया है यह द्वार हम सभी के लिए एक प्रेरणा पुंज के रूप में कार्य करेगा.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, बीडीसी भोगपुर शिवराज तोमर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतीश सेमवाल,सामाजिक कार्यकर्त्ता अंकित तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रानीपोखरी द्वितीय सुनील यादव ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रानीपोखरी जीवन चौहान, ग्राम प्रधान भोगपुर संजीव नेगी ,ग्राम प्रधान गडुल,धर्मपाल ग्राम प्रधान रैनापुर अभिषेक कृषाली, शहीद तरुण भिडोला की पत्नी चंदा भिडोला , माता विमला भिडोला और पिता सुरेंद्र भिडोला , ग्राम प्रधान सारंगधरवाला राजेश नेगी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!