CrimeDehradunUttarakhand

FB गर्लफ्रेंड ने बनवायी ‘न्यूड फिल्म’ फिर किया ‘ब्लैकमेल’

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : सूबे की राजधानी देहरादून में फेसबुक पर बनी

एक महिला दोस्त ने न्यूड फिल्म बनवाकर ब्लैकमेल किया है।

जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर अब उत्तराखंड की

साइबर पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून के

जनरल महादेव सिंह रोड़ (GMS Road) निवासी एक व्यक्ति का है।

कैसे पहले हुई दोस्ती फिर ब्लैकमेल :—

पुलिस को दी जानकारी में देहरादून के

इस व्यक्ति ने बताया कि वो फेसबुक चलाता है।

फेसबुक पर ही उसकी एक अनजान महिला से दोस्ती हो गयी।

कुछ ही दिनों में दोनों के बीच आपसी बातचीत होने लगी।

जब दोनों की दोस्ती बढ़ गयी

तब एक दिन उस महिला मित्र ने उन्हें वीडियो कॉल पर दबाव डालकर

निर्वस्त्र होने को मजबूर कर दिया और उसकी न्यूड फिल्म बना दी।

इसके बाद महिला मित्र इस न्यूड फिल्म के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगी।

इस महिला मित्र ने ब्लैकमेल कर 50000 रुपये की रकम

एक बताये गये बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिये।

शिकायत प्राप्त होने पर थाने से सब-इंस्पेक्टर निर्मल भट्ट ने

तुरंत एक्शन लेते हुए सबसे पहले सम्बन्धित नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर

कोटक महिन्द्रा बैंक के संदिग्ध / लाभार्थी खाते को फ्रीज कराया गया है ।

अब पुलिस ने खाता धारक के समस्त विवरण प्राप्त कर

प्रकरण को कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!