DehradunUttarakhand

लोकसभा विजय के बाद डोईवाला में भाजपा का मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम

BJP's voter felicitation program in Doiwala after Lok Sabha victory

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभाग किया

शहीदों को श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति संवेदना

डोईवाला विधानसभा में आयोजित भाजपा के मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए उत्तराखंड के वीर जवानों को याद किया गया।

कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्य अतिथि और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों के परिजनों के साथ निरंतर संपर्क में रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दुख बांटने से कम होता है, इसलिए शहीद परिवारों के साथ समाज को खड़ा रहना चाहिए।

लोकसभा चुनाव में जीत का जश्न और कार्यकर्ताओं का सम्मान

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में मिली जीत के लिए मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करना था।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा में मिली प्रचंड विजय और देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर डोईवाला के सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं, बूथ कार्यकर्ताओं, शक्ति केंद्र संयोजकों और मतदाताओं का अभिनंदन किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताया और उनके महत्व पर प्रकाश डाला।

पर्यावरण संरक्षण और भविष्य की योजनाएं

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलन की वर्तमान स्थिति में यह अभियान धरती का कर्ज चुकाने का एक माध्यम है।

इसके अलावा, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में विधानसभा के सभी मंडलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मतदाता उपस्थित रहे, जो भविष्य की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला डोईवाला विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा,सह प्रभारी नलिन भट्ट, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा,राजेंद्र तड़ियाल, गणेश रावत, नरेंद्र सिंह नेगी,अरुण शर्मा, प्रताप सिंह बस्सी, नगीना रानी, चंद्रभान पाल, कविता शाह,मनीष नैथानी, जिला मंत्री उषा कोठारी, परमिंदर सिंह बाऊ, रामकिशन,जिला मंत्री विनय कंडवाल, संजीव सैनी, कुसुम शर्मा,ईश्वर रौथाण राजकुमार राज ,दीवान सिंह रावत, विक्रम नेगी,मंडल महामंत्री मनमोहन नौटियाल, आदेश पवार,हृदय राम डोभाल, संतोषी बहुगुणा, पूनम तोमर, राममूर्ति ताई, अमित कुमार, सुभाष रावत,हरजिंदर सिंह डाली आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!