Dehradun

वीरांगना अवंतीबाई लोधी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज रानी अवन्तीबाई लोधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोईवाला कुड़कावाला में अवन्तीबाई लोधी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : भाजपा नेता पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि रानी अवन्तीबाई लोधी भारत की पहली स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना थीं हमे अपनी बेटियों को ऐसे उदाहरणो से सीख लेकर उन्हें सशक्त बनाना है.

भाजपा कार्यकर्ता रविंद्र बेलवाल ने कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंका था रानी अवन्तीबाई एक ऐसी योद्धा थीं, जिन्होंने भारत की आजादी से बहुत साल पहले ही अपने राज्य मंडला को आजाद कराया था.मैं उन्हें शत शत नमन करता हूँ.

कौन थी रानी अवन्तीबाई

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के मनकहणि गांव के जमींदार राव जुझार सिंह के घर 16 अगस्त 1831 काे बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम अन्तोबाई रखा गया.अवन्तीबाई की शिक्षा दीक्षा गांव में ही हुयी उन्होने घुड़सवारी और तलवारबाजी के गुर भी सीखे.

कैसे पड़ा नाम अवन्तीबाई

अवन्तीबाई का नाम पिता के घर अन्तोबाई रखा गया.लेकिन जब अन्तोबाई 1848 में रामगढ़ रियासत की कुलवधु बनीं जहां इन्हें नया नाम अवंतीबाई लोधी दिया गया.

कार्यक्रम के अवसर पर दिनेश वर्मा, सुन्दर लोधी ,विपिन कोठारी, अजय लोधी, राकेश लोधी, अभिषेक लोधी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!