“मेरा बूथ,सबसे मजबूत” मूल मंत्र से मिलेगी चुनाव में “विजय श्री” – नरेंद्र सिंह नेगी,मंडल,अध्यक्ष,भाजपा
As per the information provided by the BJP mandal media incharge,Bharat Gupta,Bhartiya Janta Party Doiwala mandal president Narendra Negi appealed to the party workers to focus on the strenthening of polling booth.
भारतीय जनता पार्टी के डोईवाला मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भानियावाला भाजपा कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया
मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण चर्चा का कार्यक्रम का समापन हो गया है अब कार्यकर्ताओं को नगर के 54 बूथों को मजबूत बनाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करना होगा.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ सत्यापित कराने के साथ-साथ पन्ना प्रमुख बनाने के कार्य को गंभीरता पूर्वक पूर्ण करने का आव्हान किया.
मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने नगर के 14 शक्ति केंद्रों के बूथ कार्य के लिए महामंत्री मनमोहन नौटियाल और मंत्री गणेश सिंह रावत को जिम्मेदारी दी गई है.
महामंत्री रविंद्र बेलवाल ने कहा कि भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करना है उन्होंने कहा कि बूथ नंबर और वोटर क्रमांक सभी कार्यकर्ताओं को याद रहना चाहिए.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से मेरा बूथ सबसे मजबूत के मूल मंत्र के साथ अपने अपने कार्य में जुटे जाने का आव्हान किया.
बैठक में उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पम्मी राज, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, सभासद ईश्वर रौथान, सरिता गुसाईं, सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पवार,पुरुषोत्तम डोभाल, मनीष यादव, डॉ बीएस सोढ़ी, प्रकाश कोठारी, बॉबी शर्मा, अंकित काला, समीर फारसी, गणेश सिंह रावत, गुड्डू मिश्रा, हृदय राम डोभाल, जगत सिंह असवाल, अमरदेव बिजल्वाण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.