HaridwarPoliticsUttarakhand

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने “बेटे और भाई” के रूप में सेवा का जताया संकल्प

BJP candidate Kartar Singh Bhadana expressed resolve to serve as "son and brother" in Mangalore Assembly by-election.

 

रुड़की ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा करतार सिंह भड़ाना को अपना प्रत्याशी बनाया गया है आज उनके द्वारा मंगलौर विधानसभा से अपने प्रगाढ़ संबंधों के चलते जीत को लेकर दावे किये गये

18 बरसों से सुख दुःख का साझेदार 

मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे पूर्व विधायक करतार सिंह भडाना ने एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की।

उन्होंने कहा कि वह जनता का समर्थन, पार्टी का सहयोग, और ईश्वर का आशीर्वाद लेकर चुनाव लड़ने आए हैं।

भडाना का मंगलौर से पुराना नाता है और अठारह वर्षों से वह इस क्षेत्र की सरजमीं से जुड़े हुए हैं। यहां के प्रत्येक नागरिक के सुख-दुख में वह बराबर के साझेदार रहे हैं।

हाजी और काजी ने नही किया विकास

भडाना ने कहा, “मैं एक बेटा और भाई के रूप में यहां की जनता की सेवा करने आया हूं।

हार और जीत तो ईश्वर के हाथ में है, लेकिन यदि मुझे इस बार उपचुनाव में जीतने का अवसर मिला तो मैं मंगलौर विधानसभा में सबसे अधिक विकास कार्य करूंगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले बीस वर्षों से यहां के नेताओं ने क्षेत्र का विकास नहीं किया और जनता को छलने का काम किया।

बीस वर्षों से यहां हाजी और काजी ने क्षेत्र का नेतृत्व किया,लेकिन जनता का कोई विकास नहीं किया।

बाहरी व्यक्ति कहे जाने पर प्रतिक्रिया

भडाना ने कहा कि उन्हें बाहरी व्यक्ति बताकर जनता को बरगलाने की कोशिश की गई, लेकिन मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव वह जनता, भारतीय जनता पार्टी और ईश्वर के भरोसे लड़ रहे हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार उन्हें जीत दिलाने का कार्य करेगी

बदलाव की जरूरत

भडाना ने कहा कि मंगलौर विधानसभा की जनता अब बदलाव चाहती है।

“इस बार के उपचुनाव में जनता मुझे अवश्य मौका देगी,” उन्होंने कहा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका सम्मान किया और चुनाव में पूरी ताकत से विजय दिलाने का आश्वासन दिया।

प्रमुख समर्थकों की उपस्थिति

प्रेसवार्ता के दौरान हरियाणा सरकार के चेयरमैन चौधरी ओमप्रकाश, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी, गौरव भारद्वाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मित्तल और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीस अहमद प्रमुख रूप से मौजूद थे।

सभी ने भडाना का समर्थन करते हुए उन्हें चुनाव में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!