देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात देहरादून में गूलर घाटी रोड में एक स्कूटी तथा एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें स्कूटी सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,
इस एक्सीडेंट के बाद घायल युवक को उसके साथियों द्वारा 108 के माध्यम से ईलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती किया गया,
जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली तो ज्ञात हुआ की
बीती 14 नवंबर की शाम मृतक शिवांग सिंह उम्र 15 वर्ष अपने घर से अपने दोस्त के साथ अपनी स्कूटी से गूलर घाटी रोड की तरफ जा रहा था,
तभी एक मोटरसाइकिल द्वारा उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, दुर्घटना में शिवांग गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक शिवांग सिंह पॅवार पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह पॅवार निवासी लेन नंबर- 11 सरस्वतीपुरम नथुवावाला ढाग, थाना रायपुर जनपद देहरादून का रहने वाला था
मृतक के पिता जर्मनी में सर्विस करते हैं
मृतक शिवांग सिंह पॅवार अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था।
पुलिस द्वारा मृतक के पंचायतनामा की कार्रवाई की गयी।
मृतक के शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
मृतक के पिताजी के आने के पश्चात पुलिस द्वारा उसका पोस्टमार्टम और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी