DehradunNationalUttarakhand

भूपेश नेगी बने देहरादून एयरपोर्ट के नये डायरेक्टर,संभाला चार्ज

Bhupesh Negi takes charge as the new director of Dehradun Airport.

देहरादून,24 अक्टूबर 2025 : देहरादून विमानपत्तन के नये निदेशक की नियुक्ति हो गयी है भूपेश नेगी ने देहरादून विमानपत्तन (Dehradun Airport) के नये निदेशक के तौर पर अपनी जोइनिंग दे दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेश.सी.एच. नेगी ने देहरादून हवाई अड्डे के निदेशक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है.

इससे पूर्व वह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) के कॉर्पोरेट मुख्यालय, नई दिल्ली में ओएसडी – ऑपरेशंस (OSD – Operations) के रूप में कार्यरत थे.

उनके पास एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट (Air Traffic Management ) और एयर स्पेस मैनेजमेंट (Air Space Management) का 16 वर्ष का व्यापक अनुभव है.

श्री नेगी बीई-इलेक्ट्रॉनिक्स और एमबीए-एचआर की डिग्री रखते हैं.

वह एक योग्य अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पेशेवर (IAP) हैं, जो ICAO-एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (International Airport Professional) का एक पेशेवर विमानन प्रबंधन कार्यक्रम है.

वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से हैं.

देहरादून हवाई अड्डे के कार्यभार को संभालने से पहले वह उन्होंने तीन हवाई अड्डों का 8 वर्ष तक चुनौतीपूर्ण कार्यभार सफलतापूर्वक निभाया है.

जिनमें त्रिची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Trichy International Airport) पर 2 साल,गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Goa International Airport) पर 3 साल,पटना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Patna International Airport) पर 3 साल शामिल हैं.

माना जा रहा है कि उनका अनुभव देहरादून हवाई अड्डे के संचालन और प्रबंधन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!