दूधली विशेष शिविर के लाभार्थियों को घर पर मिलेगी “छड़ी,बैसाखी,व्हीलचेयर और कान की मशीन”
Beneficiaries of Dudhli special camp will get "stick, crutches, wheelchair and hearing aid" at home.

देहरादून,7 दिसंबर 2025 : आज डोईवाला के दूधली स्थित मिलन केंद्र में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने अपनी भागीदारी दिखायी.
ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ‘गिन्नी’ ने इस शिविर को सफल बनाने में अपनी खासी भूमिका निभायी है
गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड में “राष्ट्रीय वयोश्री योजना” के तहत 65 वर्ष से अधिक गरीब (BPL) नागरिकों को उम्र संबंधी विकलांगता को लेकर मुफ्त सहायक उपकरण वितरित करता है.
एडिप योजना Assistance to Persons with Disabilities for Purchase/Fitting of Aids /Appliances (ADIP Scheme) के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक् प्रमुख गौरव सिंह गिन्नी की पहल पर दूधली मिलन केंद्र में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करना था.
जिन्हें आवश्यकता के अनुसार कान की मशीन,हाथ की छड़ी,बैसाखी और व्हीलचेयर वितरित की जानी है.
ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बताया कि इस शिविर को लेकर मीडिया के माध्यम और स्थानीय स्तर पर खूब प्रचार-प्रसार किया गया.
जिसके परिणामस्वरूप आज 172 व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण करवाया है.
श्री गौरव ने बताया कि इन पंजीकृत लोगों को उनके घर पर ही उनकी आवश्यकता के अनुसार हाथ की छड़ी,कान की मशीन,बैसाखी और व्हीलचेयर वितरित की जानी है.
कहा कि समाज के हर वर्ग का कल्याण उनका उद्देश्य है.
जिसके लिए इस प्रकार के शिविर का विशेष आयोजन किया गया.
उन्होंने आशा जतायी कि इस प्रकार के शिविर से समाज का हर व्यक्ति एक दूसरे के प्रति जुड़ाव और भातृ भाव को महसूस करेगा.
श्री गौरव ने कहा कि जो चीज एक इंसान के लिए बहोत मामूली और छोटी हो सकती है वही चीज किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है.
आज इस विशेष शिविर के आयोजन में ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह गिन्नी के अलावा कुणाल (प्रॉस्थेटिस्ट एंड ओर्थोटिस्ट),संजीव कुमार (ऑडिओलॉजिस्ट),आशुतोष दीक्षित (EDP),कपिल पुनिया (DDRC,नोडल अधिकारी समाज कल्याण),सुनील रावत ( सहायक समाज कल्याण अधिकारी),गौरव सिंह चौहान (आईटी सेल ,समाज कल्याण),बृज मोहन (कंप्यूटर ऑपरेटर),बीडीसी बीरेंद्र थापा,बीडीसी रवि राणा और प्रधान शबनम ,राजू क्षेत्री,धर्मेंद्र बिष्ट,संदीप थापा,युवराज,अनूप सिंह ‘अज्जू’,उमेद बोरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.









