DehradunUttarakhand

Beersheba Church of Dehradun : क्रिसमस के उपलक्ष्य में डोईवाला में आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम

Beersheba Church of Dehradun

दुनिया भर में मनाये जा रहे क्रिसमस की डोईवाला में भी धूम रही बेर्शेबा चर्च ऑफ़ गॉड देहरादून के द्वारा बीते दिन डोईवाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 80770621

* डोईवाला के भानियावाला स्थित सिद्धिविनायक वेडिंग पॉइंट में आयोजित किया गया रंगारंग कार्यक्रम

* विश्व शान्ति,सदभावना और सांप्रदायिक सौहार्द के लिये आयोजित की गयी विशेष प्रार्थना सभा

* संयुक्त किसान सभा,आम आदमी पार्टी,यूकेडी,कांग्रेस,समाजवादी पार्टी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे लोग

* प्रभु यीशु का संदेश पूरी मानवता के बेहतरी के लिए आज भी बताया गया है प्रासांगिक

 

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : Beersheba Church of Dehradun बेर्शेबा चर्च ऑफ़ गॉड देहरादून के द्वारा कल डोईवाला के सिद्धिविनायक वेडिंग पॉइंट में क्रिसमस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक सरदार ताजेन्द्र सिंह ‘ताज’ ने अपने संबोधन में कहा कि,”प्रभु यीशु का संदेश मानवता का संदेश है जो आज भी प्रासांगिक है

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने कहा कि यह हिन्दुस्तान विभिन्न मत,संप्रदाय और धर्मों का एक गुलदस्ता है एक-दूसरे के मजहब के प्रति प्यार और सम्मान से ही हिन्दुस्तान के महान होने की पहचान होती है

समाजवादी पार्टी के नेता फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि ,”सभी धर्म इंसानियत के धर्म हैं जो लोगों को जोड़ने का काम करते हैं लेकिन फिर भी हमारे समाज में कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं हमें आपसी सौहार्द को बनाकर देश और समाज के ताने-बाने को मजबूत करना है

इस अवसर पर प्रीस्ट इंचार्ज इम्मानुएल मेस्सी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान किया

पादरी साइमन पी लाल ने पूरी दुनिया में शान्ति,सांप्रदायिक सौहार्द के प्रकाश और घातक बिमारियों के नाश होने की कामना करते हुए प्रार्थना की

इस अवसर पर पास्टर सचिन मेसी ने आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति दी उनकी कल्चरल टीम में पास्टर दानी,पास्टर न्यूटन ऑस्टिन,कमलेश,ईश्वर चंद,सारा मेस्सी,पूजा मेस्सी शामिल थे

क्रिसमस फादर दीपक एवं विक्रान्ता ने लोगों में टॉफियां बांटी बिशप टॉमस मेस्सी ने सभी के धन्यवाद ज्ञापित किया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!