
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ के लिए,“यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में
अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली
अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर
डोईवाला के सिमलास ग्रांट झड़ोंद
में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एडवोकेट सुशील वर्मा ने कहा कि,
“अवंतीबाई लोधी के 163वें बलिदान दिवस
पर न केवल लोधी समाज बल्कि पूरा देश
उनके प्रति सम्मान,श्रद्धा और कृतज्ञता का भाव अर्पित करता है।
लक्ष्य उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट (रिटा)
अशोक वर्मा ने कहा कि,”वीरांगना अवंतीबाई लोधी केवल
लोधी समाज ही नही बल्कि पुरे देश का गौरव है।
लक्ष्य परिवार और लोधी समाज द्वारा आयोजित
कार्यक्रम में एडवोकेट सुशील वर्मा,अशोक वर्मा,
सविता वर्मा,महासचिव दीपचंद वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष
डॉ भारत भूषण,कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा,बिजेंद्र सिंह,
कैलाश चंद,पवन लोधी,दिनेश वर्मा,सूरज लोधी,
लाल सिंह लोधी आदि उपस्थित थे।