उत्तराखंड सरकार के द्वारा चार जनपदों के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के डिफेन्स जिओइन्फार्मेटिक्स रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट द्वारा जारी की गयी चेतावनी पर स्थिति स्पष्ट की गयी है.
इसके साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने और अफवाह,भ्रामक सूचना नही फैलाने की सलाह दी गयी है.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : उत्तराखंड के 4 जनपदों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (Avalanche) की low category की संभावना की चेतावनी के संदर्भ में Uttarakhand State Disaster Mitigation and Management Department आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि Defence Geoinformatics Research Establishment,Chandigarh डीजीआरई चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष की बर्फबारी,मौसम आदि की रेगुलर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है तथा उक्त तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है.
इस संबंध में अपील की गई है कि किसी प्रकार की अफवाहें या भ्रामक खबरें ना फैलाएं जाए