भानियावाला में उत्साहपूर्वक मनायी गयी “अरबिंदो जयंती” और स्वतन्त्रता दिवस
"Aurobindo Jayanti" and Independence Day celebrated with enthusiasm in Bhaniawala

देहरादून,14 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के भानियावाला स्थित ऑरोबिंदो सोसाइटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में श्री ऑरोबिंदो जयंती और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया
इस विशेष अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष,डोईवाला नरेंद्र नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
श्री नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राजेश नैथानी का यह प्रयास सराहनीय है
इस प्रकार के केंद्र की क्षेत्र में लंबे समय से आवश्यकता थी
कार्यक्रम में Shri Aurbindo Society श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के सलाहकार डॉ. राजेश नैथानी ने कहा कि यह केंद्र विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है, जो Autism ऑटिज़्म से लेकर Cerebral Palsy सेरेब्रल पाल्सी तक की विभिन्न विकलांगताओं और विकास संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
ऑरोबिंदो सोसाइटी का यह केंद्र पूरी तरह निःशुल्क संचालित होता है.
बताया कि भानियावाला सहित आसपास के सभी क्षेत्रों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की देखभाल, शिक्षा और समग्र विकास हेतु कार्य करता है.
श्री नैथानी ने कहा कि केंद्र में वर्तमान में 35 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे नामांकित हैं.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही यह संख्या 50 तक पहुँचने की उम्मीद है
उन्होंने बताया कि यहाँ योग्य और प्रशिक्षित स्टाफ बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क सेवाएँ प्रदान कर रहा है.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब तक सात संस्थानों में इस प्रकार की सेवाएँ शुरू की जा चुकी हैं और पूरे उत्तराखंड में और अधिक स्थानों को कवर करने के लिए आक्रामक रूप से कार्य किया जा रहा है.
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया.
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में शामिल रहे –
सोहन उनियाल, पुरुषोत्तम डोभाल, हिमांशु चमोली, नरेश उनियाल, सुबोध नौटियाल, उपाध्याय, राजबीर खत्री, विक्रम नेगी, संजय चमोली, मनीष नैथानी, सुखदेव चौहान, सुंदर लोधी (पार्षद), कमल गोला, पवन बिजल्वान और गौरी गोयल