उत्तराखण्ड में हाथी संरक्षण प्रयासों को विश्व पटल पर लाने का होगा मौका,AsESG करेगा कार्यक्रम
The Asian Elephant Specialist Group
एशियन एलिफन्ट स्पेशिलिस्ट ग्रुप (AsESG) की आगामी 14-17 मार्च, 2023 तक भारत में आयोजित बैठक का दिनांक 14 मार्च, 2023 को दिल्ली में उद्घाटन के उपरान्त दिनांक 16-17 मार्च, 2023 को उत्तराखण्ड के रामनगर में भी अनुवर्ती कार्यक्रम होंगे.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : उत्तराखण्ड में यह आयोजन राज्य में हाथी संरक्षण के समग्र प्रयासों को विश्व पटल पर लाने का मंच होगा.
उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर 21 देशों के विशेषज्ञों का यह नेटवर्क एशियन ऐलीफैन्ट् स्पेशिलिस्ट ग्रुप एशियाई मुल्कों में हाथी की गतिविधियों के अध्ययन, निगरानी, प्रबन्धन व संरक्षण में रत है.
कार्यक्रम का शुभारंभ 14 मार्च को दिल्ली में भूपेन्द्र यादव , केन्द्रीय मंत्री, वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के कर कमलों से होगा.
कार्यक्रम के उत्तराखण्ड चैप्टर 16-17 मार्च, 2023 को राज्य में वन मंत्री सुबोध उनियाल सम्बोधित करेंगे। आयोजन के दौरान प्रतिभागी / विशेषज्ञों द्वारा कार्बेट पार्क क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर वहाँ पर इस दिशा में किये जा रहे कार्यों को देखा जायेगा.
राज्य का वन महकमा व उसके अनुषंगिक संगठन इसके उत्तराखण्ड चैप्टर का आयोजन व यथा आवश्यकता इसकी सफलता में सहयोग करेंगे। इस श्रेणी के आयोजन वन व वन्य जीव संरक्षण के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
सुबोध उनियाल मंत्री . (वन विभाग) उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.