Dehradun

डोईवाला के भानियावाला में ढोल-दमाऊ के साथ हुआ “देव डोलियों का आगमन”

Dehradun : आज डोईवाला के भानियावाला में एक धार्मिक आयोजन किया गया जिसमें कलश यात्रा के साथ-साथ उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ के साथ देव डोलियों का आगमन हुआ जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया

आज सुबह लगभग 10:00 बजे डोईवाला के नुन्नावाला गुरुद्वारे के सामने स्थित खेड़ा शिव मंदिर से एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पीत वस्त्र धारण किए महिलाओं ने अपने सिर पर पवित्र कलश विराजमान किया हुआ था

ढोल दमाऊ के साथ यह कलश यात्रा श्री गुरु राम राय स्कूल के नजदीक स्थित हेरिटेज फार्म पर पहुंची

श्रावण मास के इस शुभ अवसर पर भगवान शंकर के सानिध्य में ढोल दमाऊ के साथ देव डोलियों का आगमन हुआ इस अवसर पर उपस्थित भक्तजनों के द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करते हुए देव डोलियों के प्रति अपनी श्रद्धा भाव को व्यक्त किया गया

भानियावाला के शुभ हेरिटेज फार्म में इस कलश यात्रा के साथ ही आज भगवान शंकर का अभिषेक किया गया

इस स्थान पर 11 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जो आज 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 27 जुलाई 2023 तक चलेगी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक भगवान शंकर का अभिषेक, श्रृंगार पूजन किया जाएगा

श्री शिव महापुराण कथा का वाचन बाल व्यास प्रमोद चमोली के द्वारा किया जाएगा

कथा का समय दोपहर 3:00 से 6:30 तक रहेगा

सायं 6:00 से 7:00 तक देव डोली नृत्य मंडाण का आयोजन किया जाएगा

इस अवसर पर दीपचंद कुमाईं, भुवन कुमाईं, महेश नेगी, विवेक कुमाईं,कमला देवी, रोशन कुमाईं, रोशनी देवी, रश्मि कुमाईं, शिवानी कुमाईं, राम देई , मुन्नी देवी,सुरदीप नेगी के साथ-साथ नुन्नावाला कीर्तन मंडली उपस्थित रही

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!