
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के दुधली मार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में आस्था डोभाल नाम की एक छात्रा की मौत हो गयी थी.
बीती 9 नवंबर को सिमलास स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा और इसी स्कूल में पढ़ रहे कक्षा 3 के स्टूडेंट उसके भाई प्रणव डोभाल को किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी गयी थी जिसमें दोनों भाई-बहन स्टूडेंट्स बुरी तरह घायल हो गये थे.
स्कूल प्रबंधक संवेदनशीलता दिखाते हुये बिना किसी देरी के दोनों घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले गये थे जहां डॉक्टरों के द्वारा आस्था डोभाल को मृत घोषित कर दिया गया था.
इस दुर्घटना में घायल प्रणव को आईसीयू में भर्ती किया गया था.
कार नही पिकअप वाहन पर है एक्सीडेंट का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के बाद माना जा रहा था कि किसी स्थानीय व्यक्ति की स्विफ्ट डिजायर कार के द्वारा टक्कर मारी गयी लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मालूम चला कि यह एक्सीडेंट कार ने नही बल्कि एक पिकअप वाहन से हुआ है.
मृतक आस्था डोभाल की माँ साधना डोभाल ने इस मामले में डोईवाला पुलिस में एक मुकदमा लिखवाया है जिसमें पिकअप संख्या UK07CB7862 को टक्कर मारने का आरोपी बनाया गया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून की सब्जी मंडी से एक पिकअप वाहन सब्जी इत्यादि लेकर ऋषिकेश जाता है.
माना जा रहा है कि टोल टैक्स बचाने के उद्देश्य से वह देहरादून सब्जी मंडी से माल लेकर ऋषिकेश जाने के लिये दुधली रोड का उपयोग करता आ रहा है इसी दौरान दुर्घटना के दिन भी वह वाहन दुधली रोड से जा रहा था तभी मॉडर्न पब्लिक स्कूल से 50 मीटर की दुरी पर यह एक्सीडेंट हो गया.
जानकारों के अनुसार इस एक्सीडेंट के तुरंत बाद वाहन चालक मौके पर रुका लेकिन जब उसने घायल आस्था के मुंह से खून निकलते हुये देखा वह घबराकर वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ.
माना जा रहा है कि इस मामले का जल्द ही खुलासा हो जायेगा.