DehradunPoliticsUttarakhand

Amit Shah Uttarakhand Election : अमित शाह ने उठाया उत्तराखंड में “मुस्लिम यूनिवर्सिटी” और “रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने” का मामला

Amit Shah Uttarakhand Election

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी के चुनाव प्रचार के लिये देहरादून के सहसपुर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के लिये वोट की अपील करने के साथ ही विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर कईं मुद्दों पर प्रहार किया 

> उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिये सहसपुर पहुंचे अमित शाह
> अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और उत्तराखंड में रोहिंग्या बसाने का लगाया आरोप
> कांग्रेस के “चार धाम,चार काम” पर टिपण्णी करते हुये प्रियंका गाँधी से उनकी चार पीढ़ी के काम पूछे
> अमित शाह ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ही उत्तराखंड में बहा सकते हैं विकास की गंगा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107
Amit Shah Uttarakhand Election
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

रामपुर तिराहा,खटीमा-मसूरी गोलीकांड का जिक्र

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि आज आपसे जब कांग्रेस के नेता वोट मांगने आए तो जरूर पूछना कि रामपुर तिराहे पर हमारे बच्चों पर गोली किसने चलाई ?

यही कांग्रेस के साथी सपा-बसपा थे जो देव भूमि उत्तराखंड को बनाना नहीं चाहते थे.

उत्तराखंड को बनाने का काम अटल बिहारी बाजपेयी ने किया और उत्तराखंड को संवारने का काम वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

क्या आप रामपुर तिराहा कांड,खटीमा-मसूरी गोलीकांड भूल सकते हो ?

Amit Shah Uttarakhand Election

मुस्लिम यूनिवर्सिटी और रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा

अमित शाह ने आरोप लगाते हुये कहा कि हाल ही में हरीश रावत ने उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही है.

अमित शाह ने पूछा कि मां सरस्वती के धाम में कोई धर्म का काम होता है क्या ?

कांग्रेस पार्टी ने तुष्टीकरण की राजनीति शुरू की है उत्तराखंड के पहाड़ों पर अब रोहिंग्या दिखने शुरू हो गए हैं.
रोहिंग्या मुस्लिमों को उत्तराखंड में घुसाने का काम इनके नेतृत्व में चल रहा है.

अमित शाह ने वोट की अपील करते हुए कहा कि आप सहसपुर से सहदेव सिंह पुंडीर को जिता दें और धामी को मुख्यमंत्री बना दे तो हम रोहिंग्या को चुन चुन कर बाहर निकालने का काम करेंगे.

अमित शाह ने कहा जहां मोदी जी केदारनाथ बद्रीनाथ धाम के लिए काम करते हैं वहीं के लोग रोहिंग्या मुसलमानों के आईडी कार्ड राशन कार्ड बनाने के काम करते हैं उत्तराखंड के अंदर हम इस तरह की प्रवृत्ति को जरा भी चलने नहीं देंगे.

Amit Shah Uttarakhand Election

कांग्रेस के नारे “चार-धाम,चार-काम” पर निशाना

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिये गये नारे पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने “चार धाम,चार काम” का नारा दिया है.

मैं पूछना चाहता हूं कि प्रियंका बहन तुम्हारी तो चौथी पीढ़ी है अगर तुमने एक पीढ़ी में एक काम किया होता तो आज हमारे करने के लिए कोई काम ना बचता

मोदी ही बहा सकते हैं विकास की गंगा

उत्तराखंड में जब कांग्रेस की सरकार थी तब यहां मनी ऑर्डर अर्थव्यवस्था चलती थी.

हमने 5 साल में नींव डालने का काम किया है हमें एक और 5 साल दे दीजिए हम आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाएंगे

यहां पर विकास की गंगा केवल मोदी जी ही बहा सकते हैं.

यहां पर राष्ट्रीय सुरक्षा की भी अनदेखी की गई कांग्रेस के रक्षा मंत्री से किसी ने पूछा कि बॉर्डर के गांव से पलायन हो रहा है रोड क्यों नहीं बना रहे हो तो उन्होंने कहा कि रोड बनाने से शत्रु घुस जाएगा.

Amit Shah Uttarakhand Election

यह नरेंद्र मोदी की सरकार है जिसमें किसी की हिम्मत नहीं है जो सेना और सीमा पर आंख उठा कर देख सके.

अमित शाह ने कहा कि आज जब प्रियंका गांधी आए तो आप उनसे पूछें की नरेंद्र मोदी की सरकार ने उत्तराखंड में 80000 घर बनाएं आपने कितने घर बनाएं उत्तराखंड के 70000 घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाएं डेढ़ लाख शौचालय बनवाएं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!