DehradunPoliticsUttarakhand

Amit Shah Dehradun Visit : 5 वर्ष में उत्तराखंड में मोदी ने 85000 करोड़ रुपए के निवेश का काम किया : केंद्रीय मंत्री अमित शाह

Amit Shah Dehradun Visit

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज अपनी उत्तराखंड

यात्रा के दौरान देहरादून में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना और

सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का शुभारंभ किया।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Saini

देहरादून :

घर बैठे मिलेगा गंगाजल 

चारधाम के लिए 11,680 करोड़ रुपए अमित शाह ने कहा कि गंगाजल

के वितरण के लिए सहकारिता के माध्यम से एक नया काम शुरू हुआ है

इससे देशभर के मां गंगा में श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालुओं को घर बैठे

गंगाजल मिलेगा और उनका मोक्ष का रास्ता भी खुलेगा।

श्री शाह ने कहा कि केदारधाम क्षत विक्षत हो गया था, आने वाली

5 तारीख को प्रधानमंत्री जी वहां पर भगवान आदि शंकराचार्य की

एक विशाल मूर्ति का लोकार्पण करने वाले हैं

Amit Shah Dehradun Visit

और उसके साथ हमने देशभर के शिवालय को जोड़ा है।

बद्रीनाथ का काम चालू हो गया, केदारनाथ का पुनर्निर्माण समाप्ति की ओर है

और चारधाम के लिए 11,680 करोड़ रुपए के खर्चे से 890 किलोमीटर

की सभी मौसम में चलने वाली चार लेन सड़क का काम आज समाप्ति की ओर है।

श्री शाह ने कहा कि बद्रीविशाल और केदारधाम उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत का गौरव है

इसका पुनर्निर्माण होना ही चाहिए था।

85 हजार करोड़ रुपए के निवेश का काम

उन्‍होंने बताया कि अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे के लिए 20,000 करोड का निवेश,

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग 125 किलोमीटर की नई रेल लाइन में 24,659 करोड,

राष्ट्रीय राजमार्ग के नगीना-काशीपुर को चार लेन का बनाने के लिए 2,500 करोड़,

नेशनल हाईवे 74 के लिए 757 करोड रुपए,

विष्णुगढ़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना पर 3,860 करोड़,

तपोवन-विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना पर 5,867 करोड़

और टिहरी पम्प स्टोरेज प्लांट पर 4,825 करोड़ रुपए सहित

विगत 5 वर्ष में इस छोटे से राज्य में मोदी जी ने 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश का काम किया है।

Amit Shah Dehradun Visit

10 साल का हिसाब दे विपक्ष

श्री शाह ने कहा कि पिछली केंद्र सरकार को 10 साल के अंदर

उत्तराखंड के लिए क्या किया इसका हिसाब देवभूमि की जनता को देना चाहिए।

उन्होने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व और पुष्कर धामी के नेतृत्व में

उनकी पार्टी ही उत्तराखंड का भला कर सकती है और कोई नहीं कर सकता।

श्री शाह ने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया है

इसका विकास करना हमारा नैतिक दायित्व है।

उत्तराखंड की गरीब माताओं के घर में आज तक गैस नहीं जाती थी,

बिजली और शौचालय नहीं थे, ये सभी कार्य नरेंद्र मोदी ने किए हैं।

Amit Shah Dehradun Visit

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के हर घर को

5 लाख रुपए का हेल्थ कार्ड देने का काम किया गया

और इस दुर्गम राज्य के हर घर में नल से जल देने का भी हमारा संकल्प है।

उन्होने कहा कि 2022 तक हर घर में नल से शुद्ध पीने का जल पहुंचेगा

और माताओं बहनों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

70 साल में गरीबों को बैंक अकाउंट नहीं मिल पाया था,

हमारे नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 करोड़ बैंक अकाउंट खोलने का काम किया है।

Amit Shah Dehradun Visit

वीरों की भूमि है उत्तराखंड

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कोई ऐसा घर नहीं है

जहां से सेना या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जवान न हो,

देश की सुरक्षा करने के लिए उत्तराखंड के जवानों ने हमेशा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

उन्होने कहा कि यह भूमि वीरों की भूमि है पर जब वन रैंक वन पेंशन की बात थी

, 70 साल तक राज करने वाली पिछली सरकार ने जवानों के लिए

वन रैंक वन पेंशन की बात नहीं की।

आपने जब मोदी को प्रधानमंत्री बनाया उन्‍होंने एक ही झटके में 2016

में वन रैंक वन पेंशन का मसला समाप्त कर लाखों जवानों को उनका अधिकार देने का काम किया।

अमित शाह ने कहा कि हम लोग विकास को मानते हैं, हम गरीबों का दर्द जानते हैं

क्योंकि हमारा नेता ही चाय बेचने वाले के गरीब परिवार में जन्म लेकर यहां तक आता है।

Amit Shah Dehradun Visit

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!