Amit Shah Dehradun Visit : “अटल जी ने उत्तराखंड बनाया है और मोदी जी इसे संवारेंगे”- अमित शाह
Amit Shah Dehradun Visit
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज अपनी उत्तराखंड
यात्रा के दौरान देहरादून में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना
और सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का शुभारंभ किया।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Saini
Amit Shah Dehradun Visit
देहरादून : केन्द्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस देवभूमि
उत्तराखंड की रचना करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था
और ना जाने कितने युवा उत्तराखंड की मांग करते-करते शहीद हो गए
और उस समय हमारी पार्टी भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी।
उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई।
श्री शाह ने कहा कि मैंने अपनी पिछली यात्रा के दौरान कहा था कि
अटल जी ने उत्तराखंड बनाया है और मोदी जी इसे संवारेंगे
और उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास होगा।
अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए पूछा कि वो पांच साल
तक राज्य में बाढ़ के समय और कोरोना काल में कहां थे,
इसका कोई हिसाब-किताब नहीं है।
लेकिन चुनाव आते ही अलग-अलग मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने लगते हैं।
Amit Shah Dehradun Visit
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी भ्रष्टाचार, घोटालों और घपलों का पर्याय है
और किसी भी राज्य में कल्याणकारी काम नहीं कर सकती।
ना वो ग़रीबों के बारे में सोच सकती है और ना ही अच्छे प्रशासन के बारे में सोच सकती है।
श्री शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ग़रीब कल्याण
और अच्छा प्रशासन केवल हमारी पार्टी दे सकती है।
उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव के समय मैं इस देवभूमि पर आया था
Amit Shah Dehradun Visit
और हमने उस वक़्त अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए
हमने 85 प्रतिशत से ज़्यादा वादे पूरे कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी वादाख़िलाफ़ी करने वाली,
सत्ता हथियाकर उसका उपभोग करने वाली पार्टी है और वो कभी किसी
प्रकार के लोक कल्याण का काम नहीं कर सकती।
Amit Shah Dehradun Visit
श्री शाह ने कहा कि विपक्षी पार्टी राजनीतिक रूप से सत्ता हासिल
कर उसका उपयोग करने वाली पार्टी है
यह कभी लोक कल्याण का काम नहीं करती है।
उन्होने कहा की तुष्टिकरण और ऐपीजमेंट करने वाले कभी भी
देव भूमि का काम नहीं कर सकते।
श्री शाह ने कहा कि पिछली सरकार ने उत्तराखंड का भला नहीं किया
और यहां विकास की बयार तभी आई जब उत्तराखंड की जनता ने
उनकी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी।
श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने हमारे तीनों मुख्यमंत्रियों को साथ लेकर
संपूर्ण विकास का नया मार्ग बनाया है और इसके कारण आज उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है।
Amit Shah Dehradun Visit