सुरेन्द्र राकेश आवसीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भिलंगना के 5 छात्रों ने मारी बाजी

समन्वयक तिजेन्द्र सिंह प्र0अ0 देवरी ने बताया कि 11 जुलाई को सुरेन्द्र राकेश आर्दश आवासीय विद्यालय भगवानपुर हरिद्वार हेतु कक्षा 6 में 30 सीटों (15 बालक और 15 बालिका वर्ग) पर अन्तिम परिणामों में विकासखण्ड भिलंगना के 05 छात्रों का चयन हुआ है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
टिहरी गढ़वाल /भिलंगना: 14 मई 2022 को रा0इ0का घुमेटीधार में आयोजित प्रवेश परीक्षा हेतु 77 छात्र नामांकित हुये थे जिनमें कु0 प्रियांशी रा0प्रा0वि0 कोटी फैगुल, कु0 सुहाना रा0प्रा0वि0विनयखाल, कु0 कोमल रा0प्रा0वि0 इन्द्रौला, कु0 रंजीता रा0प्रा0वि0 बंजिगा, रितेश कुमार रा0प्रा0वि0 मगरू का चयन हुआ है।
विकासखण्ड स्तर पर इस परीक्षा की तैयारी हेतु विजेन्द्र सिंह प्र0अ0 रा0प्रा0वि0 सेम/समन्वयक व महेन्द्र नाथ प्र0अ0 रा0प्रा0वि0रक्षिया/समन्वयक रक्षिया खिरबेल नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये थे।
इनके द्वारा विकासखण्ड स्तर पर 3 अभ्यास प्रश्न पत्रो की श्रृखंला करवाई गई थी।
प्रश्न पत्रो के निर्माण तेजा सिंह स0अ0 रा0प्रा0वि0 सिलुड़ी बासर व मयंक डोभाल स0 अ0 रा0प्रा0वि0 भट्गाॅव द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी थी। जिससे यह परिणाम प्राप्त हुआ।
तिजेन्द्र सिंह ने बताया कि उपशिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने इस प्रकार की कई प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी पिछले कई वर्षो से विकासखण्ड में करवाते आये है,जिनका स्थानांतरण 17 जून 2022 को विकासखण्ड कालसी देहरादून में हो गया है,
और उनके कुशल नेतृत्व के कारण आज कई गरीब बच्चे सरकार के द्वारा दी जाने वाली कई नि;शुल्क सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर आगे पढ़ाई कर रहे है
ज्ञात है कि सुरेन्द्र राकेश आदर्श आवासीय विद्यालय अनुसूचित जाति के बच्चों हेतु प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों हेतु करवाई जाती है जिसमे कक्षा 6 से 12 तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है
गत वर्ष इस परीक्षा में 4 छात्रों का चयन हुआ था।