Dehradun

देहरादून में तैनात अध्यापक की ऑल्टो कार गिरी उत्तरकाशी की यमुना नदी में

Alto car of a teacher posted in Dehradun fell into Yamuna river in Uttarkashi

 

उत्तरकाशी ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज उत्तरकाशी में एक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक कार नदी में गिर गयी

इस दुर्घटनाग्रस्त कार में दो व्यक्ति सवार थे

रात्रि के समय स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों घायलों को निकाला गया है

कब और कहां हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज उत्तरकाशी के डामटा क्षेत्र में एक रोड एक्सीडेंट हुआ है

यहां पर क्यारी पुल से यमुना नदी में एक ऑल्टो कार गिर गयी

इस कार में दो व्यक्ति सवार थे

देहरादून में तैनात हैं अध्यापक

देहरादून के चकराता ब्लॉक के अंतर्गत कोटा (तपलाड़) गांव में राजीव कुमार बतौर अध्यापक तैनात हैं

वह कोटा तपलाड के सीआरसी के पद पर तैनात है

कल राजीव कुमार देहरादून के कोटा तपलाड निवासी 20 वर्षीय रितेश के साथ ऑल्टो कार से सफर कर रहे थे

डामटा से गुजरने के दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया

जिससे वह क्यारी पुल से नीचे यमुना नदी में जा गिरी

रात्रि में चला रेस्क्यू ऑपरेशन

इस हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस बल दुर्घटनास्थल पर पहुंचा

रात के घुप्प अंधेरे में पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में बचाव अभियान चलाया

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रितेश पुत्र डोटू और राजीव कुमार पुत्र मनोहर लाल को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!