DehradunExclusiveUttarakhand

अच्छी खबर,देहरादून में अब लगेगा संडे बाजार ,मिली अनुमति


देहरादूनवासियो के लिये एक बड़ी अच्छी खबर आयी है कि नैनीताल हाईकोर्ट ने देहरादून में संडे बाजार को आईएसबीटी के पास लगाने की अनुमति दे दी
है

वेब मीडिया के विश्वसनीय
नाम यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून :

हाईकोर्ट में दी थी याचिका

संडे बाजार को लेकर वीकली संडे मार्केट वेलफेयर सोसायटी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि वह कई वर्षों से साप्ताहिक बाजार लगाते थे लेकिन नगर निगम अब उन्हें बाजार नहीं लगाने दे रहा है।

 रविवार को पूरा बाजार बंद रहता और ट्रैफिक भी कम रहता है. इसलिए वे संडे को परेड ग्राउंड के पीछे और तिब्बती बाजार के सामने दुकानें लगाते हैं, खुद ही वहां पर साफ सफाई भी करते आए हैं.

संडे बाजार लगाने से गरीब लोगों को सस्ते में सामान मिल जाता है और कई लोगों को रोजगार भी मिलता है.

वे महीने में चार दिन दुकान लगाते हैं.इसलिए उनको कोई ऐसा स्थान दिया जाए जहां वे अपनी रोजीरोटी कमा सकें 

मिली अनुमति

देहरादून में हाईकोर्ट ने संडे बाजार को आईएसबीटी के पास लगाने की अनुमति दे दी है।

कोर्ट ने कहा है कि आईएसबीटी निकट हरिद्वार बाईपास रोड पर 18 सौ स्क्वायर फीट की जगह पर बाजार लगाने दिया जाए।

कोर्ट ने नगर निगम से कहा है कि वह बाजार के स्थान को तीन हफ्ते के भीतर साफ कर साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए उपलब्ध कराए 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!