DehradunNationalUttarakhand

अल्मोड़ा बस दुर्घटना: 3 साल की बच्ची सहित छह घायल एम्स में, 2 की हालत गंभीर

Almora bus accident: Six injured including 3 year old girl in AIIMS, condition of 2 critical

देहरादून ,4 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील के मर्चूला में आज एक सड़क दुर्घटना हो गयी

जिसमें 36 यात्रियों की मृत्यु हो गयी है

इस दुर्घटना के 6 घायलों का उपचार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में चल रहा है

इन घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है

हेलीकाप्टर से लाया गया ऋषिकेश

अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के समीप हुई भीषण सड़क दुर्घटना में घायल छह लोगों को सोमवार को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश लाया गया है।

इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों की पहचान

दीपक पुत्र सीताराम 27 वर्ष,

अक्षिता भारती पुत्री प्रकाश 19 वर्ष,

तुषार गुनियाल 19 वर्ष,

अशोक 28 वर्ष,

राहुल 22 वर्ष और

एक लगभग 3 साल की बच्ची के रूप में हुई है।

बच्ची की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

बोलने की स्थिति में न होने के कारण समाचार लिखे जाने तक उसका नाम पता नहीं चल पाया था।

एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती सभी घायलों का लगातार इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे हॉस्पिटल

राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने भी एम्स पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि सभी घायलों को ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है और उनका गहन उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने डॉक्टरों की टीम को घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!