डोईवाला में शिक्षक दिवस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स का घमासान,”माइक और लातों” से हमले का आरोप
Students brawl in Doiwala Teacher’s Day program, alleges assault with “mike and kicks”
Dehradun : डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में आज
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज के छात्रों के द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था
इसी कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्रों के बीच घमासान हो गया
जिसमें कथित तौर पर एक छात्रा घायल हुई है
जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया है
NSUI ने पुलिस में दी रिपोर्ट
आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के द्वारा इस मामले में डोईवाला कोतवाली में एक रिपोर्ट दी गई है
जिसमें कहा गया है कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान
छात्र संघ कोषाध्यक्ष इंदू कश्यप द्वारा भी कार्यक्रम करने का अनुरोध किया गया
जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के छात्र भड़क गए
और बीच कार्यक्रम में कथित तौर पर मारपीट और गाली गलौज करने लगे
पुलिस को दिए रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रकरण में
छात्र संघ अध्यक्ष राज किरण शाह द्वारा कोषाध्यक्ष कुमारी इंदु कश्यप के पेट पर लात मारी गई
जिससे इंदु कश्यप को अंदरूनी चोट आई है
जिसे उपचार के लिये आर्यन हॉस्पिटल ले जाया गया है
इस घटनाक्रम में गाली गलौज भी की गई है
छात्र संघ महासचिव के द्वारा माइक से वार किया गया
जिससे छात्र हिमांशु के सिर में गंभीर चोटे आई हैं
छात्र संघ उपाध्यक्ष साक्षी कुकरेती तथा एबीवीपी कार्यकर्ता अंजलि चौधरी द्वारा भी
कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप के साथ कथित तौर पर मारपीट की गयी है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
और क्या लिखा है तहरीर में
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी व्यक्तियों के द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ता हिमांशु भट्ट
(जिसका कॉलेज में एडमिशन नहीं है)
के द्वारा अपने व अन्य बाहरी साथियों के साथ हमारे साथ मारपीट गाली गलौज की गई है
तथा धमकी दी गई है की दोबारा ऐसा हुआ तो यह हमें जान से मार देंगे
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि हमारे साथियों के साथ इरादतन की गई मारपीट ,गाली गलौज
व धमकी देने वाले छात्र संघ अध्यक्ष राज किरण शाह ,महासचिव प्रशांत डोभाल ,
उपाध्यक्ष साक्षी कुकरेती ,अंजली चौधरी, हिमांशु भट्ट व
उसके अन्य साथियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही
करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए
डोईवाला कोतवाली में यह तहरीर शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय के
बीए तृतीय वर्ष के छात्र संजू ठाकुर पुत्र शंकर ठाकुर द्वारा हस्ताक्षरित करके दी गया है
क्या कहना है एबीवीपी का ?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ अध्यक्ष राज किरण शाह ,
छात्रसंघ उपाध्यक्ष साक्षी,छात्र संघ महासचिव प्रशांत डोभाल
और सह सचिव हिमांशी पाल के द्वारा आज एक पत्र कॉलेज प्राचार्य को दिया गया है
जिसमें कहा गया है कि आज महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया था
इसमें एनएसयूआई कार्यकर्ता सौरभ बिष्ट के द्वारा महासचिव प्रशांत
व उपाध्यक्ष साक्षी के साथ गाली गलौज कर अभद्रता का व्यवहार किया गया
जिसके चलते महासचिव प्रशांत व उपाध्यक्ष साक्षी को कईं चोटें भी आई है
इस शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि सौरभ बिष्ट
कथित तौर पर महाविद्यालय में नशे का सेवन करके आया था
इस मामले में छात्र संघ पदाधिकारी के द्वारा
संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है