Dehradun

डोईवाला में श्रमिक किट वितरण में अनियमितता का आरोप,श्रमिकों ने काटा हंगामा

Allegation of irregularities in labor kit distribution in Doiwala, workers create ruckus

 

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड श्रम विभाग के द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को किट वितरण में अनियमितताओं के आरोप पर डोईवाला में श्रमिकों ने जमकर हंगामा काटा

मौके पर पहुंचे श्रम विभाग के अधिकारियों के द्वारा मामले को सुलझाने के प्रयास किये गये तब जाकर यह मामला शांत हो पाया है

कब और कहां हुआ हंगामा ?

यह मामला कल दोपहर का है जो देर शाम तक चला

डोईवाला के मिस्सरवाला में एक घर में कथित तौर पर एक कमरा किराये पर लेकर श्रम विभाग की किट का वितरण किया जा रहा था

आरोप है कि निःशुल्क मिलने वाली किट श्रमिकों से रुपये लेकर बांटी जा रही थी

कैसे खुला मामला ?

डोईवाला की केशवपुरी के रहने वाले एक पंजीकृत श्रमिक ने सीएम पोर्टल पर श्रमिक किट वितरण में धांधलेबाजी का आरोप लगाया था

इस शिकायत के निस्तारण के लिए हाल ही में डोईवाला में नियुक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी आनंद शेखर ने इस श्रमिक से संपर्क किया

उन्होंने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से किट आने पर उसे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

इस श्रमिक ने कल 18 अगस्त 2024 को श्रम प्रवर्तन अधिकारी आनंद शेखर को फोन करके डोईवाला में किट वितरण अनियमितता की फिर से शिकायत की

श्रम प्रवर्तन अधिकारी पहुंचे डोईवाला

शिकायत मिलने पर अधिकारी आनंद शेखर डोईवाला के मिस्सरवाला स्थित एक घर पर पहुंचे

मौके पर उपस्थित किट वितरण कर रही महिलाओं ने बताया कि वह श्रम विभाग द्वारा ऋषिकेश को उपलब्ध किट बांट रही हैं

श्रम अधिकारी ऋषिकेश पहुंची मौके पर

जानकारी मिलने पर आनंद शेखर के द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी ऋषिकेश पिंकी टम्टा को मौके पर बुलाया गया

उनसे पूछा गया

(1) ऋषिकेश तहसील की श्रमिक किट डोईवाला में क्यूं वितरित की जा रही है ?

(2) केशवपुरी डोईवाला तहसील के अंतर्गत है जिसका क्षेत्राधिकारी उनके पास है फिर वह क्षेत्राधिकार से बाहर कार्य किस प्रकार कर रही हैं ?

(3) डोईवाला में श्रमिकों का केंद्र बिंदु केशवपुरी है तो वहां पर श्रमिक किट क्यूं नही बांटी जा रही हैं ?

(4) श्रम विभाग का कैंप लगाकर पारदर्शी और सार्वजानिक तौर पर किट क्यूं नही बांटी जा रही है ?

(5) केशवपुरी से दूर मिस्सरवाला में एक कमरे के माध्यम से श्रमिक किट का वितरण क्यूं किया जा रहा है ?

(6) निःशुल्क श्रमिक किट को लेकर रुपये लेकर बांटने का आरोप क्यूं लगाया जा रहा है ?

हंगामा होने पर बुलायी पुलिस

मिस्सरवाला के इस घर के बाहर लगभग 100 से 150 श्रमिकों की भीड़ इकट्ठी हो गयी

श्रमिक किट को लेकर खासतौर पर महिला श्रमिक आग-बबूला हो मारने-पीटने पर उतारू हो गयी थी

श्रम प्रवर्तन अधिकारी आनंद शेखर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए डोईवाला पुलिस को घटनास्थल पर बुला लिया

भीड़ का आरोप था कि मुफ्त बंटने वाली किट के लिए 500 से लेकर 800 रुपये तक वसूले जा रहे हैं

क्या था श्रमिक किट में

जानकारी के अनुसार वर्त्तमान किट में एक छाता,फावड़ा-गैंती,कंबल, और महिला श्रमिकों के लिए सैनिटरी बॉक्स शामिल था

क्या निकला हल

फिलहाल इस मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा अपने समक्ष निःशुल्क श्रमिक किट का वितरण कर मामले को शांत करवाया गया

अधिकारी आनंद शेखर ने मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!