CrimeDehradun

डोईवाला के माजरी में “धारदार हथियार से वार” का आरोप,केस दर्ज

Allegation of "attack with sharp weapon" in Majri of Doiwala, case registered

 

देहरादून,3 सितम्बर 2025 : डोईवाला के माजरी गांव में आज एक व्यक्ति के द्वारा गांव के ही अन्य व्यक्ति पर अपने घर बुलाकर हथियार से हमला करने का आरोप लगाया गया है.

इस मामले में दी गयी तहरीर के आधार पर डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Attack with sharp weapon in Majri of Doiwala

कहासुनी का मामला

डोईवाला के माजरी ग्रांट में अमरीक सिंह नाम का एक व्यक्ति रहता है.

अमरीक सिंह के पिता का नाम जसवंत सिंह है.

वह एक पूर्व सैनिक है.

पुलिस को दी तहरीर में अमरीक सिंह ने बताया कि गांव के ही अमरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति के साथ उसकी कहासुनी चल रही थी.

शिकायतकर्ता अमरीक का आरोप है कि गांव के ही अमरप्रीत सिंह ने उसकी अनुपस्थिति में घर आकर उसके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया है.

Attack with sharp weapon in Majri of Doiwala

धारदार हथियार से वार

अमरीक ने आरोप लगाया कि अमरप्रीत सिंह ने आज उसे अपने घर बुलाया.

इसी दौरान अमरप्रीत ने उस पर धारदार हथियार से हमला (Attack with sharp weapon) कर दिया.

जिससे उसका बांया कान जख्मी हो गया.

जिस पर बाद में डॉक्टर द्वारा 12 टांके लगाये हैं.

आरोप है कि अमरप्रीत सिंह ने उस पर जान से मारने की मंशा (Intent to kill) से उस पर हमला किया.

लेकिन वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.

जिसके चलते उसके सिर और घुटने में भी चोट आयी है.

Attack with sharp weapon in Majri of Doiwala

पुलिस को दी रिपोर्ट

इस मामले में शिकायतकर्ता अमरीक सिंह ने एक लिखित तहरीर दी है.

जिसमें उसने बताया कि उसकी तीन छोटी-छोटी बच्चियां है.

जिन्हें आरोपी से खतरा बतलाया गया है.

अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुये कार्रवाई की मांग की गयी है.

केस दर्ज

इस मामले में डोईवाला कोतवाली ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Attack with sharp weapon in Majri of Doiwala

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!